भाजपा नेता सोनू बचवानी के खिलाफ पैसे लेकर हड़पने का आरोप
भाजपा नेता सोनू बचवानी के खिलाफ पैसे लेकर हड़पने का आरोप Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

जबलपुर : भाजपा नेता के खिलाफ लगाया पैसे लेकर हड़पने का आरोप

Author : राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्य प्रदेश। लालचन्द दासानी उम्र 68 वर्ष पिता स्व. ही. डी. दासानी निवासी आदर्श नगर, जबलपुर ने भाजपा नेता सोनू बचवानी के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष सहित एसपी को शिकायत करते हुए पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। श्री दासानी ने बताया कि "उसकी अशोक कुमार, अजीत कुमार के नाम से मरतीपुर में चना, मूंगफली की दुकान है। अजीत दासानी की तिलहरी में चने की फैक्ट्री में दिसम्बर में खाद्य विभाग द्वारा जांच की गई थी जिस पर मेरे पुत्र अजीत दासानी एवं संजय दासानी पर अपराध दर्ज किया गया था। जिसके बाद बिना जांच के ही एनएसए की कार्यवाही की गई थी।"

एनएसए से छुड़ाने मांगे थे रुपये :

लालचन्द्र दासानी ने बतया कि मामले में भाजपा नेता सोनू बचवानी ने सपर्क किया एवं मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ अपनी फोटो दिखाते हुए कहा मेरी बहुत पहुंच है मैं आपके बेटों के ऊपर से एन.एस.ए की धारा अलग करावा दुगा जिसके लिए सोनू बचवानी पिता किशोर बचवानी ने मुझसे राशि 4,00,000/- अकन चार लाख रूपये की माग की जिस पर भाजपा नेता एवं मेरे समाज के होने के कारण मैने सोनू बचवानी पर विश्वास करते हुए एडवास में राशि 2,00,000/- अवान दो लाख रूपये नगद दिये सोनू बचवानी ने मुझे 10 दिसम्बर 2020 तक मेरे बेटों को जेल से बाहर निकलवाने का आश्वासन दिया परतु 25 जनवरी 2021 तक मेरे पुत्र गोल से बाहर नहीं आ पाये तो मैंने पैसे वापस मांगे तो उसने कुल राशि 50,000/- अकन् पचास हजार रूपये अपने रिश्तेदार राजेश बचवानी द्वारा वापस की। बाकी राशि 1,50,000/- अंकन एक लाख पास हजार रूपये वापस नहीं किये सोनू बचवानी ने कहा बाकी पैसे खर्च हो गये मैं नहीं लौटाऊँगा तुमको जो करते बने कर लो एवं मुझसे बोला की किसी को बताया या शिकायत की तो तुमको भी तुम्हारे बेटों के पास जेल भिजवा दूंगा। पीड़ित ने मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष जीएस ठाकुर व पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है।

इनका कहना है :

जी हां सोनू बचवानी पर आरोप की शिकायत मिली है पर जांच का अवसर लगातार व्यस्त होने कारण नहीं मिल पाया है। इसलिए फिलहाल मामले में कुछ नहीं कह सकता।
जीएस ठाकुर, जिलाध्यक्ष भाजपा, जबलपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT