बदले की भावना से खुद को लगाई आग
बदले की भावना से खुद को लगाई आग Sitaram Patel
क्राइम एक्सप्रेस

Anuppur : बदले की भावना से खुद को लगाई आग, पुलिस कर रही जांच

Shrisitaram Patel

6 सितंबर को रेलवे स्टेशन में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, 11 सितंबर को फिर दोनो पक्षों को जैतहरी रोड में मारपीट हुई, एक पक्ष के तीन व्यक्तियों पर एफआईआर हुआ, जिसके बाद द्वितीय पक्ष भी अजाक व एसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई, इस बात का बदला लेने के लिए मुरारी लाल ने 23 अक्टूबर को खुद को आग लगा लिया।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जैतहरी थाना परिसर के ठीक सामने शनिवार की सुबह करीब 9:30 के आस-पास मुरारीलाल शिवहरे नामक आटो चालक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की खबर सामने आई, आटो चालक को अनूपपुर से इलाज के लिए शहडोल रेफर कर दिया गया जहां से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया, घटना के संदर्भ में पीडि़त का बयान सोशल मीडिया में वॉयरल होने लगा। उसने दुर्गेश चौधरी, शिवम उपाध्याय व प्रकाश शुक्ला नामक तीन युवकों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के आरोप लगाये थे। पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि वह सुबह प्रतिदिन की तरह जैतहरी आटो की सवारी लेने जा रहा था, इसी दौरान पेट्रोल पंप, अमन होटल के समीप उसे रोक लिया गया, किसी पुराने विवाद को लेकर गाली-गालौज की गई और कहा गया कि थाने में और एसपी के पास शिकायत देते हो, अब जाओ शिकायत कर लो, ऐसा कहकर बदमाशों ने उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया।

यह है मामला :

जिस मुरारी लाल ने खुद को आग लगाई है उसने पेटी कान्ट्रैक्ट में अनूपपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था ली है, जहां 6 सितंबर की रात्रि 10 बजे गाड़ी पार्किंग के पैसों को लेकर वाद-विवाद शुरू हुआ और यह मारपीट में बदल गया, जहां दुर्गेश चौधरी और शिवम उपाध्याय को पार्किंग स्थल में कार्य कर रहे मुरारी लाल के पुत्र आकाश शिवहरे व 10 अन्य ने मारपीट की थी। 11 सितंबर को जब आकाश शिवहरे जैतहरी अपनी ऑटो से यात्रियों को छोडने जा रहा था तब बदले की भावना से दुर्गेश चौधरी, शिवम उपाध्याय और प्रकाश शुक्ला के द्वारा मारपीट की गई थी। जिसके बाद आकाश शिवहरे पिता मुरारी लाल शिवहरे के द्वारा मारपीट व लूटपाट की शिकायत पुलिस से की गई थी, जिसके बाद पुलिस नेे एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों को मुचलका जमानत में छोड़ दिया था।

शिकायत का चल रहा था दौर :

मारपीट के विरूद्व एफआईआर कर पुलिस विवेचना कर रही थी, थाने से मुचलका जमानत के बाद कोर्ट से आगामी सोमवार को चालान पेश होना था। सूत्रों के अनुसार मुरारीलाल तीनों के विरूद्व लूटपाट के भी आरोप लगाये थे, जिसमें साक्ष्य न मिलने के कारण पुलिस संज्ञान में नहीं ले रही थी और वह चाह थे कि तीनों के विरूद्व लूटपाट के भी धाराए एफआईआर में दर्ज हो, जिसके बाद दुर्गेश चौधरी ने अजाक थाने तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई थी।

झूठा निकला आग लगाने का अरोप :

23 सितंबर को मुरारीलाल अपनी ऑटो से जैतहरी सवारियों को छोड़ने जा रहे थे, जहां तीनों का नाम शामिल करते हुए अपने साथ आगजनी की घटना को अंजाम देना बताया जा रहा था, दुर्गेश व प्रकाश के बताये अनुसार उक्त समय पर दुर्गेश चौधरी घर पर सो रहे थे, प्रकाश शुक्ला देवहरा के ग्राम अमिलिहा में फायसेंस का कार्य कर रहे थे वही तीसरा शिवम उपाध्याय कई दिनों से बिलासपुर में परिवारिक चिकित्सकीय उपचार हेतु गये हुए है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीव्ही से सच आया सामने :

23 अक्टूबर को मुरारी लाल शिवहरे पिता द्वारिका प्रसाद शिवहरे निवासी पटौराटोला अनूपपुर प्रात: करीब 09:30 बजे अपने आटो क्र0 एम.पी. 65 आर 0915 को स्वत: चलाते हुए थाना जैतहरी के बाउण्ड्री के मेन गेट के अन्दर आकर आटो खड़ा कर आटो के अन्दर अपने ऊपर आग लगाकर आटो से बाहर चिल्लाते हुये आया, जिसे तत्काल ही थाना जैतहरी के स्टॉफ के द्वारा आग बुझाकर उपचार हेतु सी.एच.सी.जैतहरी भेजा गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जैतहरी एवं एसडीओपी अनूपपुर मौके पर पहुंचे। घायल मुरारी लाल शिवहरे को प्राथमिक उपचार के बाद उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अनूपपुर तथा अनूपपुर से शहडोल रेफर किया गया है। थाना के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं घटनास्थल के आसपास के स्वतंत्र साक्षियों के कथन से प्रथम दृष्टया पीडित मुरारी लाल शिवहरे के द्वारा स्वयं को आग लगाना पाया गया। तथा घायल मुरारी लाल शिवहरे के द्वारा जो कथन दिये गये हैं वह भी प्रथम दृष्टया सही नहीं पाये गये है। पुलिस के द्वारा उक्त घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT