सहायक ट्रेजरी महिला ऑफिसर की लाश कलेक्ट्रेट के पास झाड़ियों में मिली
सहायक ट्रेजरी महिला ऑफिसर की लाश कलेक्ट्रेट के पास झाड़ियों में मिली Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

सहायक ट्रेजरी महिला ऑफिसर की लाश कलेक्ट्रेट के पास झाड़ियों में मिली

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। सहायक ट्रेजरी महिला ऑफिसर की हत्या करने के बाद हत्यारे ने लाश को जला दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। लाश विश्वविद्यालय इलाके में कैलाश बिहार के पास सूनसान इलाके में झाड़ियों में नग्न हालत में मिली। मौके पर दो खाली शीशी भी मिली। संभावना है हत्यारा उसमें पेट्रोल लेकर आया होगा। हत्या किसी दूसरी जगह करने के बाद यहां लाकर लाश पर पेट्रोल डालकर जला दिया होगा। लाश मिलने के कुछ देर बाद महिला का पति पशुचिकित्सक को पहचान के लिए बुलाया, लेकिन उसने पहचान करने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस को उसकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा था, क्योंकि पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाते वक्त जो कपड़े और हुलिया बताया वह मृतिका से मैच हो रहा था। बाद में मृतिका की पटवारी बहन ने आकर लाश की पहचान की। फिलहाल पुलिस हत्यारे का पता करने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक लाश न्यू दर्पण कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह बैस की पत्नी सूर्या सिंह की है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को झाड़ियों में लाश पड़ी होने की खबर मिली। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मौके पर जाकर देखा लाश जली हुई थी वह महिला की है। संजय ने गुरुवार रात थाटीपुर थाने मे महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जो हुलिया और कपड़े बताए वो लाश से मैच हो रहे थे। इसलिए पहचान के लिए संजय को बुलाया। संजय पशु चिकित्सक है और दतिया जिले के भांडेर में पदस्थ है। मौके पर आकर संजय ने लाश देखकर कहा कि उसकी पत्नी की लाश नहीं है। लेकिन महिला के कपड़े और चेन से पुलिस मान रही थी कि यह डॉक्टर की पत्नी की लाश है। इसलिए महिला की पटवारी बहन को बुलाया गया। पटवारी बहन ने अंंगूठी और चेन देखकर पहचान करते हुए पुलिस को बताया कि लाश उसकी बहन सूर्या की है। संजय ने लाश को क्यों नहीं पहचाना और झूठ क्यों बोला, इसको लेकर वह पुलिस के संदेह के घेरे में है। फिलहाल पुलिस ने संजय को थाने बैठाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT