Bhopal में गुंडों ने मचाया हंगामा
Bhopal में गुंडों ने मचाया हंगामा Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal : गुंडों ने मचाया हंगामा, अस्पताल की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में की तोड़फोड़

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में गुंडों द्वारा मनमानी करने की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से समाने आया है। भोपाल (Bhopal) के एक हॉस्पिटल में गुंडों ने हंगामा मचाते हुए पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।

भोपाल के इस अस्पताल में गुंडों का उपद्रव :

ये घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सुल्तानिया जनाना अस्पताल (Sultaniya Janana Hospital) की है। भोपाल के सुल्तानिया जनाना अस्पताल परिसर में बुधवार देर रात गुंडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा मचाया। अस्पताल की पार्किंग में गुंडे ने खड़ी एंबुलेंस-कारों में तोड़फोड़ कर दी।

एंबुलेंस ड्राइवरों से रंगदारी मांगने पहुंचा था गुंडा

मिली जानकारी के मुताबिक इस्लामपुरा का रहने वाला बदमाश अकील उर्फ छोटा कुरैशी अपने तीन साथियों के साथ सुल्तानिया जनाना अस्पताल पहुंचा। वह पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस, ऑन कॉल कंस्ल्टेंट की खड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों से रंगदारी मांगने लगा। जब ड्राइवरों ने रंगदारी देने से मना किया तो आरोपी ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। खबर मिली है कि, गुंडों ने एंबुलेंस के ड्राइवरों से साथ मारपीट भी की है। वही, गुंडों ने कुछ वाहनों को उस दौरान निशाना बनाया, जब मरीजों के परिजन अस्पताल के अंदर थे।

शिकायत पर तलैया पुलिस ने गुंडों के खिलाफ किया मामला दर्ज :

वहीं, सुल्तानिया अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद गुंडों ने जहांगीराबाद इलाके में एक एंबुलेंस चालक को रोक लिया। उससे भी पैसों की मांग की। चालक ने पैसा देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी उसके साथ भी मारपीट कर फरार हो गया। बताया गया कि आरोपी कुरैशी इससे पहले भी कई बार सुल्तानिया अस्पताल में वाहनों में तोड़फोड़ कर चुका है। तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ शिकायत करने पीड़ित तलैया थाना पहुंचे। शिकायत पर तलैया पुलिस ने गुंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है, फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT