शराब की तस्करी करते हुए पकड़ाया सिपाही
शराब की तस्करी करते हुए पकड़ाया सिपाही Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल: शराब की तस्करी करते हुए पकड़ाया सिपाही, शराब की दो पेटी हुई जब्त

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के बीच अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक मामलों की रफ्तार भी तेज है इस बीच ही राजधानी की रातीबड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सिपाही को दबोचा है जिसके पास से अंग्रेजी शराब की दो पेटी बरामद हुई है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रातीबड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिंकू टाडा नामक सिपाही को धर दबोचा है। बताते चलें कि, आरोपी खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की तरफ से कार पर सवार होकर सात बोतल शराब ले जा रहा था। उसी दौरान पुलिस को आता देख उसने कच्चे पथरीले रास्ते से कार कूदा दी जिसमें कुछ बोतलें फूट गईं। बताते चलें कि, पिछले साल लॉक दो में अशोका गार्डन थाना में शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।

चार महीने पहले सेवा से बर्खास्त हुआ था सिपाही

इस संबंध में बताते चलें कि, आरोपी सिपाही 26 वर्षीय रिंकू टाडा राजधानी भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र में रहता है। जिसे चार महीने पहले से सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है जो सुखी सेवनिया थाने में पदस्थ था। बता दे कि, आरक्षक एक साल पहले विवादों में आने की वजह से अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। जो मूलतः राजस्थान राज्य का रहने वाला है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT