पेपर कटर से महिला का चेहरा चीरने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
पेपर कटर से महिला का चेहरा चीरने वाले दो बदमाश गिरफ्तार सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal : पेपर कटर से महिला का चेहरा चीरने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरा फरार

खालिद अनवर

भोपाल, मध्यप्रदेश। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित रोशनपुरा चौराहे के पास चार दिन पहले पति के साथ जा रही महिला के साथ मारपीट कर चेहरे पर पेपर कटर से हमला करने वाले तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। महिला का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी जबकि गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि होटल के पास ऑटो खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। ऑटो खड़ा करने को लेकर उनकी महिला से बहस हुई थी। तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

यह है घटनाक्रम :

सर्वेंट क्वार्टर शिवाजी नगर निवासी सीमा सोलंकी एक डॉक्टर के घर हेल्पर हैं। विगत 9 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे वह पति के साथ पानी की बोतल खरीदने होटल श्री पैलेस गई थी। पति होटल के अंदर बोतल लेने चले गए जबकि सीमा होटल के बाहर मोटरसाइकिल के पास खड़ी रही। इसी बीच ऑटो सवार तीन लड़के वहां पहुंचे और ऑटो खड़ा करने को लेकर महिला से विवाद हो गया। महिला के विरोध करने पर बदमाश गाली-गलौज करने लगे। इस पर सीमा सोलंकी ने एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। लोगों को इकठ्ठा होता देख, तीनों लड़के ऑटो में सवार होकर भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जाने के लिए रवाना हो गईं। तभी होटल के थोड़ा आगे रोशनपुरा के पास उक्त तीनों बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे और उनमें से एक बदमाश ने सीमा के चेहरे पर पेपर कटर से वार कर दिया। महिला के चेहरे पर माथे से लेकर गले तक लंबा गहरा जख्म हो गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई थी।

पांच टीमें बनाकर दो आरोपियों को दबोचा :

पुलिस ने फरियादी महिला से बदमाशों को हुलिया जानकर स्कैच तैयार किया और खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पांच टीमें बनाकर विगत 11-12 जून की दरमियानी रात मुख्य आरोपी बादशाह बेग (38) निवासी रोशनपुरा झुग्गी और उसके साथी अजय उर्फ बिट्टी सिबदे (18) निवासी रोशनपुरा झुग्गी को दबोच लिया। तीसरा आरोपी निखिल अब भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पेपर कटर व ऑटो जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों, सीसीटीवी फुटेज और सायबर टीम की मदद से आरोपियों की शिनाख्त की गई।

मुख्यमंत्री ने की पीड़ित महिला से मुलाकात :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित महिला सीमा के शिवाजी नगर स्थित घर जाकर मुलाकात की और स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायल महिला को एक लाख रुपए की राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि महिला सीमा का साहस सराहनीय है। उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से मुकाबला किया। राज्य शासन सीमा का उपचार करवाएगा। महिला का बेटा और बेटी पढ़ते हैं और उनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं लेकिन उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT