महिला ने भाई के साथ मिलकर की पांच साल के बच्चे की निर्मम हत्या
महिला ने भाई के साथ मिलकर की पांच साल के बच्चे की निर्मम हत्या सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal : महिला ने भाई के साथ मिलकर की पांच साल के बच्चे की निर्मम हत्या

खालिद अनवर

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित झदा कॉलोनी जेल रोड में बुधवार दिनदहाड़े पांच साल के बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से गला घोंटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का कारण पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों के बीच पारिविारिक मनमुटाव बताया जा रहा है। पड़ोस में रहने वाले युवक ने छोला क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन के साथ मिलकर घर के पास से बच्चे का अपहरण किया और घर ले जाकर तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बच्चे की लाश बोरे में बंद कर कल्याण नगर छोला स्थित आरोपी महिला के घर ले जाकर ठिकाने लगा दी। योजना थी कि रात होते ही लाश को कहीं और फेंक दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही एक बच्चे ने खुलासा कर दिया कि उसने बच्चे को आरोपी युवक के घर में जाते देखा है। संदेह होने पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बहने के साथ मिलकर हत्या करना कुबूल कर लिया। बच्चे के अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा होते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए थे। पुलिस ने बच्चे की लाश बरामद कर आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र चौहान के मुताबिक झदा कॉलोनी जेल रोड जहांगीराबाद निवासी जावेद खान टेलर का काम करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। बुधवार 15 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे जावेद खान का पांच वर्षीय बेटा फरदीन घर के सामने से खेलते-खेलते अचानक कहीं लापता हो गया। बच्चे के लापता होने की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस बीच फरदीन के माता-पिता अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने जहांगीराबाद थाने पहुंचे। पुलिस भी सक्रिय हुई और फरदीन की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच फरदीन के साथ खेल रहे एक बच्चे ने बताया कि उसने फरदीन को पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार फरजान के घर में जाते हुए देखा है। लिहाजा फरजान के घर में बच्चे की तलाश की गई लेकिन बच्चा वहां नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। कैमरे फुटेज में फरजान और उसकी बहन समरीन (24) एक ऑटो से बोरे बंद कुछ सामान ले जाते हुए दिखे। संदेह होने पर दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने फरदीन को अपने घर में बुलाने और तार से गला घोंटकर हत्या करने की बात कुबूल की। आरोपी भाई-बहन ने बताया कि फरदीन की हत्या करने के बाद लाश बोरे में बंद कर छोला मंदिर के कल्याण नगर ले गए थे। कल्याण नगर में आरोपी महिला समरीन का घर है। योजना बनाई गई थी कि दिन में लाश घर में ही रखेंगे और रात होते ही अंधेरे का फायदा उठाकर बोरा समेत कहीं ठिकाने लगा देंगे। सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस की टीम छोला मंदिर के कल्याण नगर पहुंची और फरदीन की लाश बरामद कर ली।

जमीन को लेकर भी था विवाद :

थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि जावेद खान और आरोपी फरजान के परिवारों के बीच अक्सर घरेलू बातों को लेकर विवाद होता रहता था। कुछ समय पहले से किसी जमीन को लेकर भी उनके बीच विवाद चल रहा था। विवाद के चलते ही आरोपी फरजान और उसकी बहन समरीन रंजिश पाले हुए थे। रंजिश के चलते ही उन लोगों ने बेकसूर मासूम फरदीन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस उस ऑटो चालक को भी तलाश कर रही है जो आरोपी भाई-बहन के साथ बोरा बंद लाश लेकर कल्याण नगर गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT