पन्ना में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
पन्ना में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

पन्ना में बड़ी कार्रवाई- सात लाख रुपये की रिश्वत लेते सब इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे

Priyanka Yadav

पन्ना, मध्यप्रदेश। एमपी में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, जिसके चलते आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने एक सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा है।

टीम ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, पन्ना संभाग के कार्यालय में की कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के पन्ना में लोकायुक्त पुलिस ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एक सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, पन्ना संभाग के कार्यालय में ये कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि, निर्माणाधीन सड़क का मूल्यांकन एवं लंबित बिल का भुगतान करवाने के एवज में ठेकेदार भरत मिलन पांडेय से उपयंत्री मनोज रिछारिया ने ये रिश्वत मांगी थी। देर शाम फरियादी ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद उपयंत्री मनोज रिछारिया को रिश्वत के रूप में नकद राशि और चेक सौंपे। इस दौरान आसपास तैनात लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ठेकेदार का इशारा मिलते ही कार्यालय में दबिश दे कर उपयंत्री को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले लोकायुक्त पुलिस सागर डीएसपी ने बताया कि उपयंत्री मनोज रिछारिया के कब्जे से 500-500 के नोटों की दो गड्डी नकदी 1 लाख रुपए, बैंक के चार लाख और दो लाख रुपए के दो चेक, इस प्रकार कुल राशि सात लाख रुपए की रिश्वत के रूप में जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

MP में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी-

बताते चलें कि, एमपी में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर भी जारी है! मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इतने सख्त रवैया के बावजूद कई लोगों के घर अवैध सम्पति मिल रही है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT