इंदौर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
इंदौर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

विदेश से जुड़े हैं सोना तस्करों के तार, अब 3 किलो सोने की जांच डीआरआई करेगी

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों पर तेजी से कार्यवाहियां की जा रही हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छोटा सराफा के चार सोना चांदी के कारोबारियों को उनके घर से गिरफ्तार किया था, बता दें कि सराफा कारोबारियों के पास से स्पेशल टास्क फोर्स ने 3 किलो 75 ग्राम सोना और 1 करोड़ रुपए की नगद राशि बरामद की थी।

बताते चलें कि इंदौर शहर में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं शहर में एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोने की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया था, मध्यप्रदेश के इंदौर की स्पेशल टास्क फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के छोटा सराफा के आरबी ज्वेलर्स के संचालक रवि जैन ने लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर सोना तस्करी की है, जिस पर एसटीएफ ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एसटीएसपी ने बताया-

इस मामले को लेकर एसटीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रवि जैन ने पूछताछ में बताया है कि वह 100% शुद्धता वाले सोने के बिस्कुट मंगवाकर गला देता था, फिर मिलावट कर नए बिस्कुट तैयार करता था, इस प्रकार उसे टैक्स और मिलावट का मुनाफा होता था, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस के मुताबिक पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

विदेश से जुड़े सोना तस्करों के तार अब डीआरआई करेगी जांच

मिली जानकारी के मुताबिक सराफा के चार कारोबारियों दिनेश जैन, योगेंद्र जैन, योगेंद्र के भाई रवि जैन और अरविंद नीमा को एसटीएफ ने डीआरआई के हवाले कर दिया है, सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कारोबारियों के तार विदेशों से जुड़े हैं, जब्त बिस्किट पर विदेशी बैंकों का मार्क की पुष्टि होने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स से डीआरआई ने जांच अपने हाथों में ले ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT