ग्वालियर में दिनदहाड़े बड़ी घटना
ग्वालियर में दिनदहाड़े बड़ी घटना Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

ग्वालियर में दिनदहाड़े बड़ी घटना- बदमाशों ने कैश वेन से लूटे एक करोड़ 20 लाख रुपए

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले में बदमाशों ने कैश वेन से एक करोड़ 20 लाख रुपए लूटे और पैसे लेकर भागने में सफल रहे।

बदमाशों ने दिन दहाड़े कैश वैन को लूटा

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में दो बदमाशों ने दिन दहाड़े एक निजी कंपनी की कैश वैन को लूट लिया और 1 करोड़ 20 लाख रुपए लेकर भागने में सफल रहे। निजी कंपनी कारोबारियों से कैश लेकर बैंक में जमा करवाती थी, ऐसे में दो बदमाशों ने हथियारों की दम पर दिन दहाड़े लूट की।

पुलिस बदमाशों की सर्चिंग में लगी

पुलिस को कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी और पुलिस ने नाकेबंदी कर सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया। ये घटना संजय काम्प्लेक्स के पास की बताई जा रही है, बदमाश वारदात करने के दौरान चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे। कैश लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, इस घटना के बाद पूरे शहर की नाके बंदी करा दी गई है। पुलिस बदमाशों की सर्चिंग में लगी हुई है।

बताते चलें कि राज्य में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक मामलों की तादाद में तेजी से वृद्धि होती जा रही है, अब मध्यप्रदेश में लूट की वारदात बढ़ गई हैं। बदमाश लूट एवं झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं, मौका मिलते ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होते जा रहे हैं। इससे पहले भी कई जिलों से लूट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बीते दिनों ही भिंड में लूट की वारदात करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भिंड पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एक कार, नगदी और मोबाइल फोन बरामद किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT