Damoh : होटल-शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
Damoh : होटल-शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Damoh : होटल-शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

Priyanka Yadav

दमोह, मध्यप्रदेश। एमपी में होटल-शराब कारोबारियों पर लगातार आयकर विभाग का शिकंजा कसा हुआ है। अब आज मध्यप्रदेश के दमोह में होटल-शराब कारोबारी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर इनकम टैक्स (Income Tax Raid) की रेड।

राय परिवार के यहाँ इनकम टैक्स की रेड :

मिली जानकारी के मुताबिक दमोह में सुबह राय परिवार के यहाँ इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। होटल-शराब कारोबारी शंकर राय और कमल राय के कई ठिकानों पर एक साथ पढ़े इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग शुरू कर दी है। वहीं, कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं मिली। सुबह इनकम टैक्स टीम द्वारा बुलाए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

नोट-दस्तावेज जलाने का शक :

बता दें, टीम ने जब कमल राय के घर दबिश दी, तब वे सो रहे थे। राय के दरवाजा खोलते ही टीम अंदर दाखिल हुई। सभी को एक जगह आने को कहा। कुछ जलने की स्मैल आई। अधिकारियों ने पूछा- कुछ कागज या नोट जलाए जा रहे हैं। जब वे सर्चिंग के लिए आगे बढ़े तो परिवार के लोग बहस करने लगे। जिसके बाद इनकम टैक्स टीम को पुलिस को बुलाने की जरूरत पड़ी, वही फिलहाल कार्रवाई जारी है।

बताते चलें कि, एमपी में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है, इतने सख्त रवैया के बावजूद के फ्रॉड मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों ही राजधानी भोपाल की सीबीआई टीम ने मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के कई ठिकानों पर छापा मारा था। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई (CBI) भोपाल की टीम ने दिलीप बिल्डकॉन के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे आथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में पूछताछ करने सीबीआई की टीम भोपाल आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT