एसएएफ ने दबोचा फर्जी स्टेशन मास्टर
एसएएफ ने दबोचा फर्जी स्टेशन मास्टर सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal: एसएएफ ने दबोचा फर्जी स्टेशन मास्टर, जीआरपी थाने में प्रकरण दर्ज

Faraz Sheikh

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर करीब 11 बजे सफेद ड्रेस में काली टाय लगाकर हाथ में वायरलेस सेट लेकर व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमता मिला। ट्रेनों की आवाजाही के समय जालसाज लोगों पर रौब झाड़ रहा था। ड्रेस पर आरोपी स्टेशन मास्टर का फर्जी बैच व लोगो भी लगाया हुआ था। एसएएफ ने संदिग्ध हालात में घूमते युवक को शक के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ में वह पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद में उसे कार्रवाई के लिए जीआरपी भोपाल के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जीआरपी के अनुसार अजय पांडे मूलत: रीवा का निवासी है। फिलहाल वह परिवार के साथ स्टेशन बजरिया इलाके में रहता है। उसके पिता कपड़ामील में काम करते हैं। पूछताछ में आरोपी ने जीआरपी को बताया कि वह ससुराल वालों पर स्टेशन मास्टर होने का झांसा देता था। रौब झाड़ने के लिए स्टेशन पर वर्दी पहनकर आया करता था। इस बार एसएएफ ने उसे दबोच लिया। जीआरपी का कहना है कि फिलहाल उसके द्वारा पूर्व में की गई किसी ठगी की जानकारी नहीं मिली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वर्दी में वह रौब झाड़ने की नियत से ट्रेनों के आने जाने के दौरान लोगों पर रसूख झाड़ा करता था। उसके बोलचाल वह बॉडी लैंग्वेज में प्रोफेशनलिज्म नहीं दिखाई दे रहा था। इस कारण एसएएफ का एक कर्मचारी उसे पकड़कर डिप्टी कमांडेंट के पास लेकर पहुंचा। जहां उसने स्वयं को फर्जी स्टेशन मास्टर मान लिया। जिसके बाद जीआरपी से उसके खिलाफ कार्रवाई कराई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT