दलित नाबालिग से गैंगरेप का मामला
दलित नाबालिग से गैंगरेप का मामला Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

दलित नाबालिग से गैंगरेप का मामला, HC ने सीबीआई के हवाले करने के दिए निर्देश

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच भी अपराध नहीं थम रहे हैं, वहीं सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटना सामने आ रही हैं, कभी अकेले तो कभी सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के दंश ने सामाजिक परिवेश में जहर घोल दिया है, बता दें कि ग्वालियर के मुरार इलाके में हुए दलित नाबालिग से गैंगरेप का मामला अब हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा है।

नाबालिग से गैंगरेप का मामला हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा

मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के मुरार इलाके में दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में हाईकोर्ट ने फरियादी लड़की और परिजनों के साथ मारपीट करने और आरोपियों की मदद करने को पुलिस का गंभीर कृत्य माना है और मामले को सीबीआई के हवाले करने के निर्देश दिए हैं।

मारपीट के दोषियों के खिलाफ FIR के आदेश

बता दें कि मारपीट के दोषी मुरार थाने के टीआई और सब इंस्पेक्टर कीर्ति उपाध्याय सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं, साथ ही एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई, एसआई पर इंक्वायरी बैठाने के साथ 50 हज़ार रुपए की कॉस्ट भी लगाई है, इन सभी पांचों पुलिस अधिकारियों को ग्वालियर चंबल रेंज से बाहर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

लड़की का आरोप- पुलिस ने मामला दर्ज न करने का दबाव बनाया

मिली जानकारी के मुताबिक लड़की का आरोप था कि उस पर मामला दर्ज नहीं कराने के लिए मुरार पुलिस ने दबाव बनाया और उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की है, जबकि पुलिस ने इन आरोपों को नकारा था, बाद में जब मामला सुर्खियों में आया तब शासकीय अधिवक्ता ने लड़की के 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे।

31 जनवरी को उप नगर मुरार इलाके में हुई थी घटना

बताते चलें कि 31 जनवरी को सीपी कॉलोनी में रहने वाले गंगा सिंह के नाती और उसके दोस्त ने लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश से दुष्कर्म की खबरें लगातार आ रही है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें ख़बर- भिंड में नाबालिग से किया गैंगरेप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT