ग्वालियर पुलिस ने किया डकैत गुड्डा गुर्जर का एनकाउंटर
ग्वालियर पुलिस ने किया डकैत गुड्डा गुर्जर का एनकाउंटर Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

ग्वालियर पुलिस ने किया डकैत गुड्डा गुर्जर का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

Kavita Singh Rathore

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। भारत में महंगाई बढ़ने से क्राइम रेट भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बीते काफी दिनों से राज्यों में आपराधिक गतिविधियां भी काफी बढ़ गई हैं। इनमें मध्य प्रदेश का नाम भी आजकल बड़े स्तर पर शामिल होता नज़र आ रहा है। जिसके चलते पुलिस ने भी अपना काम सुचारू रूप से करना शुरु कर दिया है। इसी का नतीजा है कि आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पुलिस द्वारा डकैत गुड्डा गुर्जर का एनकाउंटर करने की खबर सामने आई है। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान डकैत गुर्जर के पैर में गोली मारी, जिसके बाद घायल होकर भागने में असफल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल वह जयारोग्य अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने किया डकैत गुर्जर का एनकाउंटर :

दरअसल, इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर पर 60 हजार का इनाम था। अब जब उसका एनकाउंटर ग्वालियर के भवरपुरा थाना क्षेत्र में हुआ है। तब पुलिस ने एक राहत की साँस ली। जानकारी के अनुसार, डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग और ग्वालियर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने गोली चलाई जो गुड्डा गुर्जर के पैर में जा लगी। इसके बाद उसको ओस उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसके अन्य 3 साथी मुरैना जिले की सीमा में फरार होने में कामयाब हो गये हैं।

टेरर टैक्स वसूली से रखा अपराध की दुनिया में कदम :

बता दें कि, डकैत गुड्डा गुर्जर ने मात्र 500 रुपए के टेरर टैक्स वसूली से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद धीरे-धीरे कर वह 2 लाख का टेरर टैक्स क्रेशर मालिकों से लेने लगा। वो कारोबारियों को चिठ्ठी लिखकर उनसे टैक्स मांगता था। इसके बाद एक हत्या से उसके डकैत बनने की कहानी की शुरुआत हुई। मुरैना से ग्वालियर की ओर जाने वाले जड़ेरुआ गांव के आगे पड़ने वाले लोहागढ़ गांव में रहने वाला गुड्डा गुर्जर शुरुआत से ही छोटे-मोटे अपराध करता रहा था। धीरे-धीरे उसके अपराध बढ़ते चले गए और मंत्रालय की ओर से उस पर 1 लाख की इनामी राशि घोषित कर दी गई। कुछ दिनों पहले गुड्डा गुर्जर उस समय चर्चा में आ गया था जब उसने चांचुल गांव को खाली करने के लिए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया था।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के आदेश :

गुड्डा गुर्जर द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ही उसके आतंक का सफाया करने की बात करते हुए यह कहा था कि, 'इस वजह से प्रदेश की छवि खराब हो रही है जो बिल्कुल गलत है।' मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मुरैना और श्योपुरी जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई और आखिरकार गुड्डा गिरोह के सदस्यों के मकान भी ध्वस्त करते हुए उन्हें धर दबोचा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT