लाखों की अवैध शराब, महुआ लाहन जब्त
लाखों की अवैध शराब, महुआ लाहन जब्त Jitendra Verma
क्राइम एक्सप्रेस

Pipariya : लाखों की अवैध शराब, महुआ लाहन जब्त, 22 आरोपी धराए

Author : Jitendra Verma

पिपरिया, मध्यप्रदेश। पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड में पुलिस और आबकारी की संयुक्त दबिश के दौरान भारी मात्रा मे अवैध शराब और महुआ लाहन का जखीरा बरामद हुआ है। सुबह 08:00 बजे से शुरू हुई 04 घंटे चली छापे मारी में 27 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत कायम किए गए, 22 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 05 प्रकरणों में विवेचना प्रारम्भ की गई।

कार्यवाही में कुल 3825 किलोग्राम महुआ लाहन और 165 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई। यह सामग्री 145 प्लास्टिक के कुप्पो, 20 मटको और 25 ड्रमों में रखी गई थी। 05 शराब की चलती भट्टियां भी मौके पर पकड़ी गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग ₹ 3,40,000/- आंकी गई।

कार्यवाही में थाना प्रभारी निकिता विल्सन, आबकारी प्रभारी नीलेश पवार, एम एल तिवारी उपनिरीक्षक, सुरेश चौहान उपनिरीक्षक, राजकुमार शाक्य ASI, सुखचंद निरापुरे ASI,महेंद्र ओनकर ASI, देवेंद्र मांझी मुख्य आरक्षक, सुंदर सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक, दुर्गेश लोधी, मनोज करोचे, संजय शेरके आरक्षक, महिला आरक्षक अरुणा, निधि तिनगुरिया एवं सैनिक संतोष ठाकुर, परमेश्वर पटेल, मलखान सिंह शामिल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT