सीवियर कोल्ड डे के बीच शहर में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड
सीवियर कोल्ड डे के बीच शहर में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड Syed Dabeer Hussain-RE
क्राइम एक्सप्रेस

Indore : सीवियर कोल्ड डे के बीच शहर में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड

Nitranjan Singh Ranawat

इंदौर, मध्यप्रदेश। बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला और उसके बेटे की खून से सनी लाश कमरे में पड़ी मिली। दोनों पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया था।

थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार बुधवार शाम चार बजे सूचना मिली की गणेश धाम कालोनी में एक महिला तथा उसके बेटे की रक्त रंजित लाश पड़ी है। सूचना पर तत्काल अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर बल पहुंचा। यहां महिला और उसका बेटा मृत हालत में पड़े थे। दोनों की पहचान शारदा बाई पति कुलदीप डीगे (35) तथा 11 साल का आकाश के रुप में हुई। जांच में पता चला कुलदीप और उसका परिवार काम की तलाश में गत 9 जनवरी को ही इंदौर आए थे। ये लोग गणेश धाम कालोनी में अपने रिश्तेदार मंगेश के घर में रह रहे थे। मंगेश का मकान छोटा होने से वे उसी के कमरे में रहते थे। शाम को जब वह कमरे पर पहुंचा तो घटना पता चला। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला का पति गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को शंका है कि पति ने ही हत्या की है।

घर लौटा तो कमरे में मिले शव :

बुधवार सुबह मंगेश किसी काम से बाहर गया था। जब वह घर लौटा तो देखा कि शारदा और आकाश की कमरे में लाश पड़ी है। दोनों के गले पर चाकू व अन्य हथियारों के निशान मिले हैं। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेज दिया है। पुलिस को शंका है कि कुलदीप ने दोनों की हत्या की होगी। कुलदीप के पकड़ाने के बाद हत्या के कारण का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ले के लोग हुए जमा :

जैसे ही आसपास के लोगों को दोहरे हत्याकाण्ड की जानकारी लगी तो वे घटना स्थल पहुंच गए। यहां पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मां-बेटे की हत्या की जानकारी रिश्तेदारों ने महाराष्ट्र में परिवार को दे दी है। पुलिस का कहना है कि परिजन के इंदौर पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि इनके बीच विवाद क्या था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT