महिला ने अस्पताल की मंजिल से कूदकर दी जान
महिला ने अस्पताल की मंजिल से कूदकर दी जान Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

इंदौर: संक्रमित पति की हुई मौत तो महिला ने अस्पताल की मंजिल से कूदकर दी जान

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना

  • पति की मौत होने के बाद महिला ने की

    आत्महत्या

  • महिला ने अस्पताल की नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान

  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुँची

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं इस बीच मौत की भी खबरें तेजी से सामने आ रहे है, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना हाे गई, कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे पति की मौत हुई तो पत्नी ने अस्पताल की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।

जानिए पूरी खबर

घटना मध्यप्रदेश के इंदौर शैल्बी अस्पताल की है, बता दें कि इंदौर के शैल्बी अस्पताल की 9वीं मंजिल से कूदकर महिला ने आत्महत्या की, मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी अस्पताल गई शव देखा, इसके बाद अस्पताल की नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

तुकोगंज पुलिस के अनुसार

मृतका 35 वर्षीय खुशबू जैन खुद भी संक्रमित थीं और घर पर ही इलाज करवा रही थीं वही पति राहुल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, शनिवार शाम को खुशबू को राहुल की मौत का पता चला तो अस्पताल पहुंचीं। यहां पति का शव देखने के बाद बहाने से नौवीं मंजिल पर गई। वहां से छलांग लगा दी, कूदने की आवाज सुनते ही कई लोग दौड़े, लेकिन जब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी।

मृतक राहुल और खुशबू

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल से कोविड संक्रमित ने 5वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी, बता दें कि एमपी में कोरोना संकट काल के बीच भी मध्यप्रदेश में आत्महत्या करने के मामले नहीं थम रहे हैं, हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT