पुलिस थाना डबरा ,जिला ग्वालियर
पुलिस थाना डबरा ,जिला ग्वालियर सुनील सोनी, राजएक्सप्रेस
क्राइम एक्सप्रेस

KYC अपडेट करने का झांसा देकर रिटायर्ड शिक्षक से ओटीपी पूछा

राज एक्सप्रेस

डबरा, मध्य प्रदेश। केवाईसी अपडेट नही होने पर खाता बंद होने की कहकर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक से ओटीपी पूछकर उसके खाते बैंक अकाउंट से एक लाख रूपए निकाल लिए, यह घटना चार दिन पहले की है, रिटायर्ड शिक्षक ने खाते से रूपए निकल जाने के बाद बैंक से खाते की डिटेल निकालने के बाद मंगलवार को एसपी ऑफिस की साइवर सैल में शिकायत की है। वही एक महिला का एटीएम बदलकर महिला के खाते से 24 हजार रूपए निकाल लिये, जिसकी शिकायत महिला ने डबरा सिटी थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार जवाहरगंज निवासी 78 वर्षीय रामस्वरूप शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में है। करीब चार दिन पहले उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने केवाईसी अपडेट न होने की बात कही। इस पर रामस्वरूप ने बोला कि वह बाद में करा लेंगे। अभी बच्चे घर पर नहीं हैं उनके आते ही वह बैंक जाकर केबाईसी अपडेट करा लेंगे। कॉल करने वाले ने खुद को मैनेजर बताते हुए कहा कि आज आखिरी दिन है। आज ही कराना होगा, नहीं तो खाता बंद हो जाएगा। उसमें जो भी कैश होगा वह भी वापस नहीं मिलेगा। मैनेजर की बात सुनकर रिटायर्ड शिक्षक घबरा गए और समाधान पूछ लिया। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि वह यहीं से ऑनलाइन केबाईसी अपडेट कर रहे हैं।

उनके एटीएम कार्ड और बैंक की डिटेल पूछी और ओटीपी भेज दिया। रिटायर्ड शिक्षक ने फोन करने वाले को ओटीपी बता दिया। इसके बाद ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक के खाते से 13 बार में एक लाख रुपए निकाल लिये, रुपए निकाले जाने का पता चलते ही रिटायर्ड शिक्षक पहले बैंक पहुंचे, जहां से बैंक खाते की पूरी डिटेल निकालने के बाद साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।

वहीं, एक अन्य मामले में एटीएम से रूपए निकालने आई महिला का एटीएम बदलकर महिला के खाते से 24 हजार300 रूपए निकाल लिये। समूदन निवासी मनदीप कौर पत्नी नरेन्द्र सिंह सिख तीन दिन पहले रेस्ट हाउस के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर कैश निकालने के लिए आई थी। एटीएम बूथ में पहुंचते ही दो युवक भी बूथ में आ गए, एटीएम में कुछ तकनीकी खामी के कारण महिला के रूपए नहीं निकले, तब एटीएम में मौजूद दोनों युवक महिला ने की मदद के लिए आगे बढ़े और उनका एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर बदल लिया।

जब रूपए नहीं निकले तो महिला वापस चली गई। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर रूपए निकलने के मैसेज आए। महिला जब तक अपना अकाउंट ब्लॉक करातीं, तब तक ठग उसके खाते से 24 हजार 300 रुपए निकाल चुके थे। ठगों की शिकार महिला ने डबरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT