पुलिस गिरफ्त में आये चोरी के तीन आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आये चोरी के तीन आरोपी Afsar Khan
क्राइम एक्सप्रेस

शहडोल : पुलिस गिरफ्त में आये चोरी के तीन आरोपी, 1 फरार

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। खैरहा थाना क्षेत्रांतर्गत 19 सितम्बर को राजेन्द्रा खदान कालोनी के सब स्टेशन में स्विच अटेंडर के पद पर पदस्थ चन्द्रभूषण जायसवाल उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम सिरोंजा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 सितम्बर को ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 03 बजे चार व्यक्ति अपने हाथों में रॉड, डण्डा, टंगिया, चाकू व आरी ब्लेड लेकर सब स्टेशन के पीछे झाड़ियों तरफ  से बाउण्ड्री कूदकर सब स्टेशन के अंदर आये और ट्रांसफॉर्मर से स्विच तक की केबल लाईन काटने लगे। जब चन्द्रभूषण ने तार काटने से मना किया तो 02 लोग आकर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे चन्द्रभूषण डर गया, किन्तु लाईट के प्रकाश में चन्द्रभूषण ने दोनों व्यक्ति को पहचान लिया था। चारों चोर मौके पर 30 मीटर कॉपर केबल (कीमत करीब 45,000 रूपये) काटकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 382, 506, 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लेकर चोरो की पता तलाश शुरू कर दी।

ये आये गिरफ्त में :

विवेचना के दौरान मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरफान पिता तफज्जुल उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02 ग्राम साबो थाना अमलाई, राजेश बैगा पिता रघुनाथ बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम साबो थाना अमलाई एवं सरजुन बैगा पिता देवीदीन बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम साबो थाना अमलाई को ग्राम छिरहटी में दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, तीनों आरोपियों ने राजेन्द्रा खदान कालोनी के सब स्टेशन से केबल वायर चोरी करना स्वीकार किया एवं कब्जे से चोरी गई केबल बरामद की गई। मामले का चौथा आरोपी चोर फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।

इनकी रही भूमिका :

संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षण वैष्णवी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बालेन्द्र सिंह, रामकरण सिंह, आरक्षक रोशन कुमार, दलबीर, विजय, सतीश एवं रामनाथ की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT