थाने में पीड़ित व उसकी मां
थाने में पीड़ित व उसकी मां Afsar Khan
क्राइम एक्सप्रेस

उमरिया : जब तेरी बेटी के साथ गलत करूंगा, तब मिलेगा आत्मा को आराम

Author : Afsar Khan

उमरिया, मध्य प्रदेश। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा निवासी रामबाई पति चमरू बैगा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया कि 22 अगस्त को रात्रि 9 बजे अपने घर पर अपने पुत्री के साथ अकेली थी, उसी समय ग्राम देवरा निवासी बृजेश यादव पिता रामचरण यादव मेरे घर पर बाउण्ड्री वाल को चुपचाप कूदकर आया, उस समय पर मेरा पति घर पर मौजूद नहीं था और वह मेरे घर के अंदर मेरी पुत्री के कमरे में बिना बताए घुस गया और मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती करने लगा, जब मेरी पुत्री के द्वारा हल्ला किया और अपनी पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनी तो मैं व मेरे घर पर मौजूद मेरी अन्य पुत्रियां भी उर्मिला बैगा के कमरे की ओर भागी।

गाली-गालौज के साथ मारपीट :
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि हम लोग कमरे के अंदर पहुंचे, उस समय पर बृजेश यादव मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रह था, मेरी पुत्री द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर कर रहा था, तब मैं व मेरी अन्य पुत्रियों सरिता बैगा एवं कविता बैगा द्वारा बृजेश यादव को रोकने की कोशिश की गई, जिस पर उसके द्वारा मेरी दोनों पुत्रियों के साथ मारपीट की और जब मैं उसे रोकने लगी तो उसके द्वारा मुझे गाली-गालौज करते हुए कहा कि मुझे नहीं पहचानती, मैं पूरे गांव का गुण्डा हूं, मुझे पूरा गांव जानता है, मैं तेरी बेटी के साथ गलत करूंगा, तभी मेरी आत्मा को आराम मिलेगा।

ऊपर चढ़ दबाया गला :
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में उल्लेख किया है कि कथित आरोपी मेरी पुत्री की इज्जत लूटने पर आमादा है, घटना में बृजेश यादव के द्वारा मुझे पटक दिया गया और मेरे ऊपर चढ़ गला दबा रहा था, उसके कपड़े भी उतार रहा था, यदि मेरी पुत्रियां न होती तो निश्चित उसके द्वारा मेरी इज्जत लूट ली जाती। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी गई शिकायत में बताया कि पूरे मामले के संबंध में जब रिपोर्ट करने थाना चंदिया गई तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और मुझे जातिगत रूप से अपमानित किया गया, साथ मुझे व मेरी पुत्रियों को थाने से भगा दिया गया।

शिकायत की जान से मार दूंगा :
पीड़िता ने शिकायत में उल्लेख किया कि जब हम शिकायत देने आ रहे थे तो, उक्त आरोपी बृजेश द्वारा लात-घूसों से मारपीट करते हुए धमकी दी कि यदि मेरे विरूद्ध शिकायत करोगी तो, तुम सभी को जान से मार दूंगा। पीड़ित ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उनके साथ अप्रिय घटना हो सकती है, फरियादिया ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बृजेश यादव के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये।

इनका कहना है :

मामले की जांच कराई जायेगी, जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है।
विकास शहवाल, पुलिस अधीक्षक, उमरिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT