Farhan Akhtar News
Farhan Akhtar News Social Media
मनोरंजन

सुशांत सिंह की मौत को लेकर छिड़ी बहस पर भड़के फरहान अख्तर, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर अलग अलग मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। बॉलीवुड के लोगों समेत आम यूजर्स नेपोटिज़्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स को लेकर बहस करने में लगे हुए हैं। इसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी अपना पक्ष रखा है और बॉलीवुड का सच बताने की कोशिश की है। इसी बीच मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर के बेटे और एक्टर फरहान अख़्तर ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है।

फरहान अख्तर ने कही यह बात:

आपको बता दें कि, हाल ही में फरहान ने मीडिया से बात करते हुए सुशांत की मौत पर तमाशा खड़ा करने वालों की क्लास लगाई और कहा, सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है और यह अब तक की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है। मगर उनके जाने के बाद लोग एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। उनकी मौत को लेकर रायता फैलाया जा रहा है। सुशांत के परिवार को अकेला नहीं छोड़ा गया है।

ये सब कुछ सर्कस से कम नहीं है.....

फरहान अख्तर ने आगे कहा, "ये देखकर बुरा लगता है कि उनके परिवार को सांस लेने का वक्त नहीं मिला। उन्होंने ऐसा क्यों किया इस पर कई थ्योरी बनाई जा रही हैं। ये इन बातों का वक्त नहीं है। कुछ टाइम गुजरने दो। उकसाए जाने से लेकर मर्डर और हैरान कर देने वाले कयास लगाए जा रहे हैं। अचानक सभी जान गए हैं कि, वो क्या सोच रहा था, उसका सफर कैसा था, उसके बारे में सब कुछ। ये सब कुछ किसी सर्कस से कम नहीं है।"

नेपेाटिज्‍म को लेकर फरहान ने कही यह बात:

नेपेाटिज्‍म को लेकर उन्‍होंने कहा, 'फिल्‍म इंडस्‍ट्री पूरी तरह से सफलता और विफलता पर काम करती है। ये सही है कि, ऐसे लोगों के पास एक विशेषाधिकार है, जो फिल्म उद्योग में पैदा हुए हैं, लेकिन सभी बाहरी लोगों के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया जाता है। स्टार किड्स के लिए सफलता हासिल करना आसान है, क्योंकि उनके माता-पिता ने कड़ी मेहनत करके उनके भविष्य के लिए जगह बनाई है। इसीलिए उनके लिए राहें आसान होती हैं, लेकिन ये भी उतना ही सच है कि हर आउटसाइडर के साथ बुरा बर्ताव नहीं होता है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT