Sushant Singh Rajput Instagram
Sushant Singh Rajput Instagram Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

सुशांत सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ मेमोरलाइज्ड, फैंस हुए भावुक

Author : Sudha Choubey

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की निधन से बॉलीवुड सेलेब्स समेत उनके फैंस अभी सदमे में हैं। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि, हमेशा हँसते मुस्कुराने वाले एक्टर सुशांत सिंह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं। सुशांत के निधन के 5 दिन बाद इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को मैमोरी बना दिया है।

इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को बनाया मेमोरी:

आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम ने उनके नाम के आगे रिमेंबरिंग लिख दिया है। इसके साथ ही अब उनका अकाउंट एक यादगार के तौर पर इंस्टाग्राम पर रहेगा। इंस्टाग्राम मशहूर हस्तियों की मौत के बाद उनके अकाउंट को यादगार अकाउंट के रूप में बना देता है और उस हस्ती के नाम के आगे रिमेम्बरिंग लिख दिया जाता है। सुशांत के प्रशंसकों के लिए ये काफी भावुक पल है, क्योंकि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि, सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Sushant Singh Rajput Instagram

बढ़े इंस्टाग्राम फॉलोअर्स:

बता दें कि, रविवार को जिस दिन दोपहर में सुशांत को लेकर खबर आई थी, उस दिन सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 9 मिलियन थी। शुक्रवार दोपहर तक फॉलोअर्स का आंकड़ा बढ़कर 12 मिलियन पार हो गया है। सुशांत ट्विटर पर पिछले कई महीनों से एक्टिव नहीं थे, लेकिन इंस्टाग्राम पर वे पोस्ट किया करते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां की याद में एक पोस्ट डाला था, जिसमें अपने साथ मां की तस्वीर लगाई थी।

सुशांत की टीम शुरू किया वेबसाइट:

हाल ही में सुशांत सिंह के साथ काम करने वाली उनकी टीम भी बॉलीवुड एक्टर को अपनी यादों में रखना चाहती है। जिसके लिए उनकी टीम ने एक वेबसाइट लॉन्च की है। सुशांत की टीम ने सुशांत के नाम पर selfmusing नाम की एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसमें सुशांत के काम, विचार, कोट्स, स्टडी से जुड़े पोस्ट डाले जाएंगे। उनकी टीम सुशांत की यादों को उनके फैंस के बीच जिंदा रखने के लिए ऐसी कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT