Ajay Devgn
Ajay Devgn Social Media
मनोरंजन

अजय देवगन को मिला पर्सनल बॉडीगार्ड, नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इस वक्त कोरोना वायरस के कहर को पूरी दुनिया झेल रही है। भारत में पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भारत सरकार इससे बचने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है। कोरोना के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन की एक खास अपील सामने आई है।

शेयर किया यह वीडियो:

आपको बता दें कि, अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। अजय देवगन के इस वीडियो में जो शख्स खुद को अजय देवगन का बॉडीगार्ड बता रहा है वह कोई और नहीं बल्कि खुद अजय देवगन ही हैं। दरअसल, यहां बात हो रही है आरोग्य सेतु ऐप की, जिसे सरकार ने पूरे 130 करोड़ जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया है। सरकार का यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है।

अजय ने किया मोदी जी का धन्यवाद:

अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी। अभी डाउनलोड करें।"

नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट:

अजय देवगन के इस वीडियो की पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर प्रशंसा भी की है। नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन के वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा है, "बहुत बढ़िया अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारे पूरे परिवार और देश को भी कोरोना से बचाता है।"

अमित शाह ने भी की तारीफ:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अजय देवगन के इस कोशिश की तारीफ की है और कहा है कि, "आरोग्य सेतु ऐप वाकई हर इंडियन का पर्सनल बॉडीगार्ड है।"

क्या है आरोग्य सेतु:

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने एक ऐप का निर्माण किया है, जिसका नाम आरोग्यम सेतु रखा गया है। इस एप के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बारे में पता चलता है। इस ऐप के जरिए व्यक्ति को यह पता चल सकता है कि, उसके आस-पास कोरोना से संक्रमित कोई मरीज है या नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT