Ajay Devgan Bhuj Movie
Ajay Devgan Bhuj Movie Social Media
मनोरंजन

अजय देवगन की 'Bhuj' का फैन्‍स क्‍यों कर रहे हैं बायकॉट, ये है मामला

Author : Sudha Choubey

महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। कोरोना वायरस के कारण मनोरंजन जगत बहुत प्रभावित हो रही है। सिनेमाघर बंद होने के कारण मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। 'गुलाबो सिताबो' के बाद शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेन: द करगिल गर्ल भी डिजिटल रिलीज को तैयार हैं। ऐसे में अजय देवगन के फैंस ने डिमांड की है कि, वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज ना करें।

सोशल मीडिया पर दर्शकों ने की ये डिमांड:

आपको बता दें कि, अभिनेता अजय देवगन के फैंस ट्विटर पर Boycott Bhuj On OTT ट्रेंड करा रहे हैं। फैंस का मानना है कि, अजय देवगन की ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होना डिजर्व करती है। अगर ये मूवी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, तो फिल्म पूरा थ्रिल खो देगी।

सिंघम स्टार के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, "मेगा स्टार अजय 70MM का मेगा स्क्रीन डिजर्व करते हैं। ना कि 6 इंच की छोटी सी स्क्रीन।" फैंस की ये भी मांग है कि, ये फिल्म टैक्स फ्री की जाए।

एक यूजर ने कही यह बात:

एक अन्य फैन ने ट्विटर पर लिखा, "मास स्टार की एंट्री मास पर्दे पे होनी चाहिए।" इस तरह से अजय देवगन के कई फैंस ने उनकी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' को बड़े पर्दे पर रिलीज की मांग की है।

इस दिन रिलीज होने वाली थी फिल्म:

वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करे, तो 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2020 को रिलीज होना था। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था।

ये कलाकार आएंगे नजर:

फिल्म को टी-सीरीज़ के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अभिषेक दुधैया। इसके अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, अम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रनिथा सुभाष इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT