Akshay Kumar Nad Vidya Balan Fight
Akshay Kumar Nad Vidya Balan Fight Social Media
मनोरंजन

लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार-विद्या बालन में हाथापाई, देखें वीडियो

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। देशभर में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। आमजनों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार और विद्या बालन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहा है यह वीडियो:

लॉकडाउन में अभिनेता अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रोज नए-नए वीडियो शेयर कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में अक्षय का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी नजर आ रही हैं। दोनों इस वीडियो में एक-दूसरे के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

'मिशन मंगल' के सेट का है ये वीडियो:

आपको बता दें कि, अक्षय कुमार और विद्या बालन का यह फाइट वीडियो आज कर नहीं बल्कि दोनों की फिल्म 'मिशन मंगल' के सेट का है। इस वीडियो को कोरोना वायरस से निपटने के तौर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अक्षय कुमार ने नहीं बल्कि वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा गया है, "कोरोना वायरस को इस तरह मात देने की कोशिश..गो कोरोना गो..नो कोरोना नो।"

विद्या ने अक्षय को किया नॉक आउट:

सामने आए इस वीडियो में लड़ाई की शुरुआत में, तो अक्षय विद्या पर वार करते हैं, लेकिन वीडियो के अंत में विद्या, अक्षय पर भारी पड़ जाती हैं और उनको नॉक आउट कर देती हैं। जीत के बाद वो विनर्स वाले एक्सप्रेशन्स और पोज भी देती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है अक्षय-विद्या:

बता दें कि, विद्या बालन और अक्षय कुमार दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। विद्या ने हाल ही में होममेड मास्क बनाने का बहुत आसान तरीका बताया था। उन्होंने कहा कि, आप किसी भी कपड़े से मास्क बना सकते हैं। विद्या ने एक ब्लाउज पीस से 1 मिनट में मास्क बना लिया। वहीं अक्षय कुमार की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में दिल से थैंक यू की मुहिम चलाई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT