अक्षय पर लगा बहन, बच्चों के लिए फ्लाइट बुक करने का आरोप
अक्षय पर लगा बहन, बच्चों के लिए फ्लाइट बुक करने का आरोप Syed Dabeer Hussain - RE
मनोरंजन

अक्षय पर लगा बहन-बच्चों के लिए फ्लाइट बुक करने का आरोप, दिया जवाब

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। अक्षय कुमार को बॉलीवुड में कूल स्वभाव के लिए जाने-जाते हैं। बीते दिनों उनकी बहन और परिवार को लेकर एक ऐसी खबर वायरल हुई, जिसके कारण अक्षय कुमार के सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने एक ट्वीट करके अपने परिवार के खिलाफ झूठी खबर फैलाने वालों को लताड़ लगाई है। साथ ही ऐसे लोगेां के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात भी कही है।

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट:

बता दें कि, अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, उस खबर को लेकर अक्षय कुमार कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि वह खबर पूरी तरह से गलत तथ्यों पर आधारित है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि, यह हद बाहर है, इतना गलत खबर प्रकाशित नहीं करनी चाहिए। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए गलत खबर को फैलाने वालों पर निशाना साधा है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मेरे बारे में जो खबर फैल रही है कि, मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की है, वह शुरू से आखिरी तक झूठी है। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, वह कहीं नहीं गई और उसको केवल एक बच्चा है। मैं इन झूठी और गलत रिपोर्ट फैलाने वाले पर कानूनी एक्शन लूंगा।"

फैली अफवाह:

खबरें ये थी कि, लॉकडाउन के चौथे चरण में फ्लाइट्स शुरू होने के बाद अक्षय ने बहन अलका भाटिया और बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए चार्टेड विमान बुक कर ली। अक्षय ने बहन अलका और बच्चों को सुरक्षित दिल्ली भेजने के लिए ये कदम उठाया।

वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो लॉकडाउन शुरू होने से पहले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई। इसके अलावा लॉकडाउन में उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT