Bigg Boss 14 में जाने की खबरों पर भाभीजी ने लगाया विराम
Bigg Boss 14 में जाने की खबरों पर भाभीजी ने लगाया विराम Social Media
मनोरंजन

Bigg Boss 14 में जाने की खबरों पर भाभीजी ने लगाया विराम, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

Bigg Boss 14: बिग बॉस कलर्स चैनल का बहुचर्चित शो में से एक है, शो के अब तक 13 एपिसोड का प्रसारण किया जा चुका है। अब 'बिग बॉस-14' को लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा था कि, 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इस रियलिटी शो के अगले सीजन में भाग ले सकती हैं, लेकिन उन्होंने बिग बॉस के घर जाने से मना कर दिया है।

अंगूरी भाभी ने बिग बॉस हाउस में जाने से किया इनकार:

बता दें कि, हाल ही में 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी यात्रे ने एक इंटरव्यू के दौरान 'बिग बॉस 14' में जाने से इनकार कर दिया। शुभांगी अत्रे ने बताया, "हां ये बात सच है कि मुझे बिग बॉस 14 के लिए कॉल आया है लेकिन अभी मैं भाभीजी घर पर हैं कर रही हूं और मेरे लिए मेरा सीरियल सबसे पहले है इसलिए बिग बॉस के घर जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। 'बिग बॉस' जैसा शो मेरे लिए नहीं है, क्योंकि जो कंटेंट लोगों को पसंद है वो मैं नहीं दे पाऊंगी। झगड़ा मुझसे नहीं होता लेकिन आगे का मुझे नहीं पता। हो सकता है मेरा मन फ्यूचर में बदल जाए और मैं बिग बॉस का हिस्सा बनूं।''

बिग बॉस फेवरेट शो है भाभीजी का:

अभिनेत्री शुभांगी ने बताया, "मां होने के नाते मुझे मेरी बेटी का भी ख्याल रखना है। उसके बारे में सोचना है कि, वो मुझे टीवी पर कैसे देख रही है और जिस तरह की भाषा उसमें यूज होती है मैं नहीं चाहती मेरी बेटी देखे। हालांकि बिग बॉस मेरा फेवरेट शो है।"

हाल ही में डिलीट किया टिकटॉक:

बता दें कि, हाल ही में अंगूरी ने अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट किया है। इस ऐप को डिलीट करते हुए शुभांगी ने कहा था कि, मैंने टिकटॉक इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं लोकल बिजनेस को सपोर्ट करना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि, बाहर के ऐप्स हमारे देश की अर्थ व्यवस्था पर बुरा प्रभाव डालें।

शुभांगी ने आगे कहा कि, यह सच है कि टिकटॉक एक पॉपुलर मीडियम है और इसका इस्तेमाल आगे भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है। लेकिन मैं अपने निर्णय पर अटल रहूंगी और इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करूंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT