फिल्म 'टोनी' रिव्यू
फिल्म 'टोनी' रिव्यू Pankaj Pandey
मनोरंजन

रिव्यू - सस्पेंस बरकरार रखने में सफल होती है फिल्म 'टोनी'

Author : Pankaj Pandey

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - टोनी

स्टारकास्ट - यशोधन राणा, अक्षय वर्मा, मनोज चंडालिया, महेश जिलोवा, कबीर चिलवल, जिनल बेलानी

डायरेक्टर - विपुल के रावल

प्रोडूयसर - विपुल के रावल

रेटिंग - 3.5 स्टार

राज एक्सप्रेस। इस हफ्ते सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'टोनी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। चलिए जानते हैं, कैसी है फिल्म।

स्टोरी :

फिल्म 'टोनी' मार्टिन और उसके दोस्तों की कहानी है, जो एक चर्च के कॉन्फेशन बॉक्स में चोरी से एक कैमरा लगा देते हैं। फिर उसी कैमरा में हुई रिकॉर्डिंग के ज़रिए उन्हें पता चलता है कि, एक सीरियल किलर टोनी (यशोधन राणा) ने कई मर्डर्स को कन्फेस किया है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब उन सभी का सामना ख़ुद टोनी से हो जाता है। अब क्या मार्टिन और उसके दोस्त टोनी के बारे में पुलिस को जानकारी देंगे या फिर टोनी के साथ मिलकर और भी मर्डर्स को अंजाम देंगे। इस सवाल का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट विपुल के रावल ने किया है, जो कि इससे पहले रुस्तम जैसी बेहतरीन फिल्म लिख चुके हैं। इस फिल्म से विपुल एज डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। पहली फिल्म होते हुए भी विपुल का डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म आपको अंतिम वक्त तक बांधे रखने में सफल होती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर ठीक है और फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू भी अच्छी है।

परफॉर्मेंस :

फिल्म में टोनी का किरदार निभाने वाले एक्टर यशोधन राणा ने बढ़िया अभिनय किया है। इसके अलावा मनोज चंडालिया का भी काम अच्छा है। अक्षय वर्मा, महेश जिलोवा, कबीर चिलवल और जिनल बेलानी ने औसत दर्जे का काम किया है।

क्यों देखें :

फिल्म 'टोनी' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की खास बात यह है कि, फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है और फिल्म में सस्पेंस बरकरार रहता है। इसलिए अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्में देखना पसंद है, तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT