Ramgopal Verma
Ramgopal Verma Social Media
मनोरंजन

'मर्डर' फिल्म को लेकर विवाद में फंसे राम गोपाल वर्मा, केस दर्ज

Author : Sudha Choubey

Murder Controversy: बीते दिनों बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की थी। उनके इस फिल्म का नाम 'मर्डर' बताते हुए उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि, ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि, राम गोपाल वर्मा की ये फिल्म झूठी शान के लिए की गई हत्या की कहानी बयान करेगी। वहीं अब सामने आया है कि, उनकी ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है।

राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एक्शन:

आपको बता दें कि, दो साल पहले प्रणय कुमार की हत्या हो गई। उनकी हत्या का आरोप उनकी पत्नी के पिता मारुति राव और चाचा श्रवण कुमार पर लगा। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणय के पिता बालास्वामी इस फिल्म के ख़िलाफ कोर्ट गए हैं। उनका कहना है कि, राम गोपाल वर्मा की फिल्म प्रणय के केस को प्रभावित कर सकती है।

प्रणय के पिता बालास्वामी ने इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि, प्रणय के पिता बालास्वामी ने अपनी याचिका में कहा कि, इस मुद्दे पर फिल्म बनाना सही नहीं है, क्योंकि यह विषय अदालत में लंबित है।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज:

पुलिस के अनुसार, उन्होंने यह दलील भी दी कि, उनकी इजाजत के बगैर उनकी तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार तेलंगाना के मृयलगुडा में एससी/एसटी पीओए संशोधन अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को अदालत का निर्देश शनिवार को प्राप्त हो गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में राम गोपाल वर्मा के साथ प्रस्तावित फिल्म के निर्माता के नाम का भी जिक्र है।

2018 का है मामला:

राम गोपाल वर्मा ऑनर किलिंग के एक मामले पर फिल्म बना रहे हैं। 2018 की घटना है जब एक परिवार पर गुस्से में अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया। मामला 2 साल पुराना है और इसी ऑनर किलिंग के मामले पर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म बना रहें हैं।

बता दें कि, यह मामला साल 2018 का है, तेलगांना के नालगोंडा जिले में प्रणय कुमार की उनकी पत्नी के सामने हत्या कर दी गई। बाद में प्रणय की पत्नी अमृता ने हत्या के पीछे अपने पिता और चाचा पर शक जताया। उन्होंने बताया था कि, प्रणय और अमृता दोनों अलग-अलग जाति के थे। उनकी शादी उनके पिता और परिवार को पसंद नहीं आई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT