Vijayalakshmi Suicide Attempt
Vijayalakshmi Suicide Attempt Social Media
सेलिब्रिटी

एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने की सुसाइड की कोशिश, हॉस्पिटल में हुईं भर्ती

Author : Sudha Choubey

Vijayalakshmi : साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। विजयलक्ष्मी पिछले कई दिनों से तनाव में थीं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर वीडियो कई पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि, उन्हें काफी बुली किया जा रहा है जिसके चलते वे बहुत तनाव में हैं। विजयलक्ष्मी साउथ की फिल्मों 'फ्रेंड्स' और 'बॉस एंगीरा भास्करन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। विजयलक्ष्मी पिछले काफी दिनों से पॉलिटिशन सीमन के खिलाफ बयान भी दे रही थीं। बताया जा रहा है कि, उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और वह तेजी से रिकवर हो रही हैं।

शेयर किया वीडियो :

हाल ही में विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि, किस तरह ऐक्टर से पॉलिटिशन बने सीमन और उनकी पार्टी ने उन्हें टॉर्चर किया। अपने इस वीडियो में विजयलक्ष्मी ने कहा, "यह मेरा आखिरी वीडियो है और पिछले 4 महीनों से सीमन और उनकी पार्टी के लोगों के कारण मैं बेहद तनाव में हूं। अपनी बहन और मां के कारण मैंने इन दिनों में जिंदा रहने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हाल में हरिनादर ने मीडिया में मुझे बहुत अपमानित किया। मैंने पहले ही अपनी बीपी की कुछ टैबलेट्स खा ली हैं, इसलिए कुछ ही समय में मेरा ब्लड प्रेशर लो हो जाएगा और कुछ घंटों के भीतर मेरी मौत हो जाएगी।"

फैंस से की ये अपील :

विजयलक्ष्मी ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि, सीमान और हरि नादर जैसे लोगों को बख्शा ना जाए और उनका मानसिक शोषण करने के लिए इन लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले। आपको बता दें कि, सीमान एक तमिल नेशनलिस्ट पार्टी के नेता हैं, वही हरि नादर भी एक राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। हरि ने पिछले साल अक्तूबर में नांगुनेरी एसेंबली के बाय-इलेक्शन में भी हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि, पिछले महीने 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे। उन्होंने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, पुल‍िस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत की इस आत्‍महत्‍या के पीछे की वजहों को पुल‍िस खंगालने में लगी है। अभी तक पुलिस सुशांत सिंह राजपूत केस में कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है जिनमें आदित्य चोपड़ा, शानू शर्मा, रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली जैसे सेलेब्स शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT