आखिरकार काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर कही यह बात
आखिरकार काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर कही यह बात Social Media
सेलिब्रिटी

आखिरकार काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर कही यह बात

Author : Sudha Choubey

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र समेत पूरे देश में केस बढ़ते जा रहे हैं। कई जगह शूटिंग भी बंद कर दी गई हैं। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना महामारी को लेकर काम बंद कर दिया था। वह इस महामारी के चलते अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे थे, लेकिन अब वे काम पर लौट आए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट:

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि, वह दोबारा वर्क मोड पर आ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। उनके द्वारा शेयर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "ओके.. बैक टू वर्क, मास्क, सेनेटाइजर, दूरी के साथ।" सामने आई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, अमिताभ सफेद रंग की हुडी और काला पैंट पहने हुए हैं। वे अपनी कार से उतर रहे हैं और उनके हाथ में मोबाइल है।

बता दें कि, इससे पहले बीते दिन अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि, इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्लोज-अप फोटो शेयर बताया था कि, उनके पास कोई काम नहीं है। अमिताभ फोटो में बड़े चश्मे और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ''काम वाम सब बंद है...बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है।"

आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन कोरोना की पहली लहर में ही कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। 11 जुलाई, 2020 को बिग बी कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अमिताभ के साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोविड संक्रमित हो चुके हैं। करीब महीनेभर अस्पताल में रहने के बाद बिग बी को डिस्चार्ज किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT