सौम्या टंडन पर लगा फेक ID बनवाकर वैक्सीन लगवाने का आरोप
सौम्या टंडन पर लगा फेक ID बनवाकर वैक्सीन लगवाने का आरोप Social Media
सेलिब्रिटी

सौम्या टंडन पर लगा फेक ID बनवाकर वैक्सीन लगवाने का आरोप, ट्वीट कर दी सफाई

Author : Sudha Choubey

दर्शकों के पसंदीदा कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का रोल निभा चुकीं अभिनेत्री सौम्या टंडन एक विवाद में फंस गई हैं। उन पर आरोप लगा कि, उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर बनकर वैक्सीन लगवाई है। ठाणे नगर निगम द्वारा आईडी कार्ड की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। अब सौम्या टंडन ने ट्वीट कर इन आरोपों के सिरे से खारिज किया है।

सौम्या टंडन ने किया ट्वीट:

अभिनेत्री सौम्या टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों को झूठा करार दिया है। सौम्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैंने कोविड वैक्सीन का पहला डोज ठाणे में फर्जी तरीके से लगवाया, जोकि गलत है। ये सारी रिपोर्ट्स झूठी हैं। मैंने वैक्सीन का पहला डोज अपने घर के पास बने सेंटर पर लगवाया था और उसके लिए पूरा प्रोसेस फॉलो किया था। प्लीज इस तरह की बिना वैरिफाई की हुईं रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें।''

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आईडी कार्ड:

बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक आईडी कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनीता भाभी का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन की तस्वीर है और आईडी के हिसाब से सौम्या एक फ्रंटलाइन वर्कर हैं। बता दें, एक्ट्रेस पर आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के ठाणे में पार्किंग प्लाजा कोविड अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर वैक्सीन लगवाई है। बताया जा रहा है कि, उस सेंटर पर इस तरह की 21 फर्जी आईडी सामने आई हैं। ठाणे नगर निगम अब इस मामले की जांच कर रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सौम्या टंडन की आईडी कार्ड

मीरा चोपड़ा पर भी लगा आरोप:

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर भी इसी तरह से एक फ्रंटलाइन वर्कर बन वैक्सीन लेने का आरोप लगा था। कहा गया था कि, मीरा ने ठाणे के पार्किंग प्लाजा कोविड सेंटर में सुपरवाइजर का नकली पहचान पत्र बनवाकर वैक्सीन लगवाई है। उस वक्त महाराष्ट्र में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही थी। हालांकि, बाद में मीरा चोपड़ा ने भी इन सभी खबरों का खंडन किया था।

'भाभीजी घर पर हैं' से बनाई दर्शकों के दिल में जगह:

आपको बता दें कि, अभिनेत्री सौम्या टंडन 2015 से सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की शुरुआत से ही अनीता भाभी का लोकप्रिय किरदार निभा रही थीं मगर 5 साल सीरियल में काम करने के बाद उन्होंने अगस्त, 2020 में इस सीरियल को छोड़ दिया था। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने उस वक्त कहा था कहा था कि, एक एक्टर के तौर पर वो कुछ नया करना चाहती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT