सुशांत सिंह राजपूत के केस की होगी CBI जांच
सुशांत सिंह राजपूत के केस की होगी CBI जांच Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत सिंह राजपूत के केस की होगी CBI जांच, केंद्र ने दी मंजूरी

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड मामला गहराता जा रहा है। इस मामले में सभी लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सुशांत के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि, केंद्र सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफ़ारिश मान ली है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है। बिहार पुलिस की जाँच को चुनौती देने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।

सीबीआई करेगी जांच:

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। बीते दिन बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थी। अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि, उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है। अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी। बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी।

परिवार ने भी की थी सीबीआई जांच की मांग:

बता दें कि, सुशांत सिंह के पिता के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर पटना में केस दर्ज करवाया है। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। बीते दिनों बिहार पुलिस मामले की जांच करने मुंबई गई थी। पुलिस का आरोप है कि, मुंबई पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही। वहीं टीम लीड करने पहुंचे IPS विनय तिवारी को भी मुंबई में क्वॉरंटीन कर दिया गया। इसके बाद बिहार सरकार और सुशांत के परिवार ने मामले की CBI जांच के लिए आवाज उठाई।

वहीं रिया चक्रवर्ती ने सुशांत केस की जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दायर की थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को अपने जवाब 3 दिन में फाइल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में आगे की सुनवाई 1 हफ्ते बाद होगी।

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में के.के. सिंह ने कहा है कि, "मैंने 25 फरवरी के दिन ही बांद्रा पुलिस को सूचना दी थी कि मेरा बेटे की जान और वो खतरे में हैं लेकिन तब उन्होंने नहीं सुना और जब उसका निधन 14 जून को हुआ तब मैंने पुलिस से कहा कि जिन लोगों के नाम 25 फरवरी को शिकायत में दर्ज थे उनके खिलाफ कार्यवाही करें लेकिन सुशांत की मौत के 40 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तब मैंने पटना में शिकायत दर्ज कराई थी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT