Kishore Kumar
Kishore Kumar Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

चार शादियों से लेकर धर्म बदलने तक की बात, बेहद इंटरेस्टिंग रही किशोर कुमार की जिंदगी

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब कभी सबसे सुलझे हुए और अच्छे एक्टर्स की बात होती है तो किशोर कुमार (Kishore Kumar) का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। वे एक एक्टर (Actor) होने के साथ ही बेहतरीन सिंगर (Singer) भी रहे है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही लेकिन अपनी गायकी से भी हर जगह अपनी पहचान बनाने से पीछे नहीं रहे। आज किशोर कुमार हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी यादों से वे हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे। आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं।

किशोर कुमार का असली नाम :

कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी है कि किशोर कुमार का असली नाम अभास कुमार गांगुली है। उन्होंने फिल्मों में काम शुरू करने से पहले अपना नाम बदलकर किशोर कुमार रख लिया था।

जन्म :

किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में हुआ था। उनके भाई अशोक कुमार भी बॉलीवुड (Bollywood) में काम कर चुके हैं।

सिंगिंग करियर की शुरुआत :

उनके सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies) से हुई थी। जबकि एक्टिंग के मामले में उनका डेब्यू फिल्म शिकारी (Shikari) से हुआ।

चार बार की शादी :

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता किशोर कुमार ने चार बार शादी की थी। उनकी पहली शादी रूमा गुहा से, दूसरी शादी मधुबाला से, तीसरी शादी योगिता बाली से और चौथी शादी लीना चंदवारकर से की थी।

धर्म परिवर्तन :

किशोर कुमार को मधुबाला से कुछ इस कदर प्यार हुआ था कि वे मधुबाला से शादी के बाद अपना धर्म बदलने को भी राजी हो गए थे। कहते हैं कि इस शादी के बाद उन्होंने अपना नाम भी किशोर कुमार से बदलकर करीम अब्दुल रख लिया था।

पहले एडवांस फिर काम :

एक्टर ने कभी अपनी जिंदगी में मुफ्त में किसी के लिए काम नहीं किया। वे हमेशा कोई भी काम करने से पहले एडवांस पैसा लेते थे।

अमिताभ बच्चन के लिए 131 गानों में दी अपनी आवाज़ :

किशोर कुमार ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के लिए 131 गानों में अपनी आवाज़ दी। जिनमें से 115 गाने सुपरहिट रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT