मनी लॉन्ड्रिंग: ED के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस, आज फिर बुलाया गया
मनी लॉन्ड्रिंग: ED के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस, आज फिर बुलाया गया Social Media
सेलिब्रिटी

मनी लॉन्ड्रिंग: ED के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस, आज फिर बुलाया गया

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीसरा समन भेजकर शनिवार सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा है। इससे पहले उन्हें कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को तलब किया गया था, लेकिन वो नहीं आईं।

आज ED के सामने होंगी पेश:

बता दें कि, इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस एक बार अगस्त में ईडी के सामने पेश हुई थीं और पीएमएलए के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को उनसे फिर पेश होने को कहा गया था, लेकिन वह नहीं आयीं, जिसके बाद अब उन्हें शनिवार को जांच अधिकारी के सामने हाजिर होने को कहा गया है। ईडी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडिस से गवाह के तौर पर पूछताछ महत्वपूर्ण है।

नोरा फतेही से गई थी बीते दिन पूछताछ:

वहीं इस मामले में बीते दिन गुरुवार को बॉलीवुड की जानी-मानी डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपना बयान दर्ज कराया था। उनके प्रतिनिधि ने कहा, "नोरा फतेही इस मामले के इर्द-गिर्द पीड़ित एवं गवाह हैं, वह जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग एवं उनकी मदद कर रही हैं।" उनके प्रवक्ता ने कहा कि, "नोरा फतेही किसी धनशोधन गतिविधि में शामिल नहीं हैं और उन्होंने मीडिया से उनका नाम खराब नहीं करने की अपील की है।"

आपको बता दें कि, चंद्रशेखर और पॉल को हाल ही में कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया और उन्हें एक स्थानीय जेल में रखा गया। अगस्त में ईडी ने चंद्रशेखर के परिसरों पर छापा मारा और चेन्नई में एक बंगला, 82.5 लाख रूपये नकद और दर्जनों लक्जरी कारें जब्त की थीं। उसने एक बयान में दावा किया था कि चंद्रशेखर एक 'ज्ञात ठग' है और 200 करोड़ रूपये की ठगी , जबरन वसूली, कथित आपराधिक साजिश को लेकर दिल्ली पुलिस उसकी जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT