Kannada actor Satyajith passes away
Kannada actor Satyajith passes away  Social Media
सेलिब्रिटी

कन्नड़ अभिनेता सत्यजीत का निधन, लंबे समय से खराब थी तबीयत

Author : Sudha Choubey

Satyajith Dies: हाल ही में मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता सत्यजीत (Satyajith) का रविवार को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता लंबे समय से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

बता दें कि, अभिनेता सत्यजीत को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को हेगड़े नगर स्थित उनके घर पर रखा गया। साल 2016 में सीवियर डायबिटीज की वजह से उनका एक पैर काटना पड़ा था। सत्यजीत के निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और उनके दोस्त उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सत्यजीत के निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम का माहौल है।

अभिनेता सत्यजीत के निधन की जानकारी न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए दी है। न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "कर्नाटक: कन्नड़ अभिनेता सत्यजीत का बेंगलुरु के बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में निधन हो गया।"

राजनेता सुमलता अंबरीश ने जताया शोक:

सत्यजीत के निधन के बाद राजनेता सुमलता अंबरीश ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "वरिष्ठ अभिनेता सत्यजीत के जाने से बहुत दर्द है। एक कलाकार के रूप में, उन्होंने मंडयादा गंडू सहित 650 से अधिक फिल्मों में अभिनय करके अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया। मैं प्रार्थना करती हूं कि, उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले।"

600 से ज्यादा फिल्मों में किया काम:

सत्यजीत का असली नाम सईद निजामुद्दीन है। वह एक बस ड्राइवर थे, जिन्होंने थिएटर का हिस्सा बनकर अपने एक्टिंग के सपने को पूरा किया था। उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी। उन्होंने अपने तीस साल के फिल्मी करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'अरुण राग', 'एंथम थीरपू', 'रानारंगा', 'नम्मुरा राजा', 'युद्धकांड', 'इंद्रजीत', 'नाममूरा हम्मीरा', 'पुलिस लॉकअप' जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, तबीयत खराब होने के कारण वह कई सालों से एक्टिंग से दूर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT