ड्रग्स केस : करण जौहर ने एनसीबी की नोटिस का दिया जवाब
ड्रग्स केस : करण जौहर ने एनसीबी की नोटिस का दिया जवाब Social Media
सेलिब्रिटी

ड्रग्स केस : करण जौहर ने एनसीबी की नोटिस का दिया जवाब

Author : राज एक्सप्रेस

मुंबई, महाराष्ट्र। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई यूनिट बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के घर जुलाई 2019 में जो हाउस पार्टी हुई थी उससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे जुड़े मामले में अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एनसीबी में इस वीडियो की शिकायत भी की थी। उन्होंने आरोप यह लगाया कि करण जौहर बॉलीवुड ड्रग कार्टेल के किंग हैं।

इसी शिकायत को आधार बनाते हुए बुधवार की शाम एनसीबी ने करण जौहर को एनडीपीएस की धारा 67 (बी) के तहत नोटिस भेज, पार्टी से जुड़े वीडियो और वीडियो जिस मोबाइल से या फिर जिस कैमरे से बनाया गया था उसे एजेंसी के सामने लाने को कहा। हालांकि, एनसीबी के किसी भी मामले में करण जौहर संदिग्ध नहीं हैं। एनसीबी के सूत्रों की मानें तो इस नोटिस के अनुसार करण जौहर को खुद आने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपने किसी प्रतिनिधि को भी सारी जानकारी के साथ एनसीबी के दफ्तर भेज सकते हैं। एनसीबी ने बताया कि शुक्रवार को करण जौहर की लीगल टीम एनसीबी के कार्यालय आयी थी और पार्टी से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT