तीनों खान से खुद को कम सफल मानते हैं सैफ
तीनों खान से खुद को कम सफल मानते हैं सैफ Social Media
सेलिब्रिटी

तीनों खान से खुद को कम सफल मानते हैं सैफ, बोले- ये मेरे लिए फायदेमंद रहा है

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान अक्सर अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है। उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड तक मिला है। सैफ के फैन्स उन्हें एक उम्दा एक्टर मानते हैं, बावजूद इसके वो अपने खुद लिए ऐसा नहीं सोचते। वो मानते हैं कि, उन्हें सलमान, शाहरूख और आमिर खान जैसी सफलता नहीं मिली।

हाल ही में दिए इंटरव्‍यू में सैफ अली खान ने कहा है, वह बॉलिवुड के बाकी तीनों खान की तरह सक्‍सेसफुल नहीं हैं और यह उनके लिए 'अच्‍छा' साबित हुआ है। सैफ कहते हैं कि, यह बात उनके फेवर में ही रही है, क्‍योंकि इसी की बदौलत उन्‍हें यह आजादी मिली कि वह अपने किरदारों के साथ एक्‍सपेरिमेंट कर सकें। सैफ ने इस दौरान अक्षय कुमार की फिल्‍मी पर्दे पर सफलता का भी जिक्र किया।

सैफ अली खान ने कही यह बात:

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने माना सलमान, शाहरूख और आमिर खान ने शायद एक्टिंग के लिए ही जन्म लिया है। मुझे लगता है एक्टर बनान ही इनका बचपन से सपना था। आमिर और शाहरूख के लिए तो मैं श्योर हूं पर मुझे सलमान का नहीं पता कि, वो बचपन में एक्टर बनना चाहते थे या नहीं। पर हां सलमान ने अपने करियर में वो ऊंचाई पाई है। मैं ऐसे समय में फिल्मों में शामिल हुआ जब आपका लक्ष्य या तो सुपरस्टार बनना था या परवाह ही नहीं करना। मैंने काफी अलग-अलग तरह के रोल किए हैं।

अक्षय कुमार को लेकर कही यह बात:

सैफ अली खान ने अक्षय कुमार और उनके साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में भी बात की। उन्होंने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा, मैं कई फिल्मों में क्यूट और फन था और मैंने अक्षय कुमार के साथ बहुत सारा काम किया, जो शायद उस समय कम क्यूट और फन थे, तो हम मिलकर एक सुपर इंसान बन गए और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। मुझे लगता है कि यही कारण है कि हम दोनों आज भी एक-दूसरे को इतना पसंद करते हैं। हमें यह महसूस होता है कि हम एक-दूसरे के कर्जदार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT