'तांडव' पर विवाद से परेशान हैं शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान को दी नसीहत
'तांडव' पर विवाद से परेशान हैं शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान को दी नसीहत Social Media
सेलिब्रिटी

'तांडव' पर विवाद से परेशान हैं शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान को दी नसीहत

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से इस वेब सीरीज को लेकर काफी विवाद हो रहा है। सीरीज कानूनी पचड़े में फंसी है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी किसी भी तरह की कोई राहत देने से इनकार कर दिया गया है। ऐसे में अब सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर की तबीयत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस विवाद के शुरू होने की वजह से शर्मिला काफी परेशान हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, जब से 'तांडव' कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई है तब से शर्मिला टैगोर की तबीयत बिगड़ी है। सीरीज के लगातार विवादों में घिरने की वजह से शर्मिला टौगोर परेशान हैं। बताया जाता रहा है कि, शर्मिला, सैफ को हमेशा कोई नया प्रोजेक्ट साइन करने के लिए कई बार सोचने को कहती हैं। साथ ही किसी भी तरह के पब्लिक सटेटमेंट से भी बचने की सलाह देती हैं।

खबरों के अनुसार, शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे को सलाह दी है कि, वे काफी सोच-समझकर किसी प्रोजेक्ट के लिए हां बोला करें और विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। वहीं शर्मिला ये भी मानती हैं कि, सैफ एक निडर अभिनेता हैं और वे कुछ भी करने से नहीं डरते। उनकी नजरों में यही रवैया परेशानी का सबब बनता है। अब कहा जा रहा है कि, सैफ अली खान ने भी मां की ये नसीहत मान ली है। उन्होंने फैसला किया है कि, अब कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले वे उस स्क्रिप्ट को अपनी मां से जरूर पढ़वाएंगे।

गौरतलब है कि, वेब सीरीज 'तांडव' पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। वेब सीरीज में दिखाए गए कुछ सीन विवाद का कारण बन गए हैं। मेकर्स ने जरूर माफी मांग ली है, लेकिन सीरीज को लेकर गुस्सा शांत नहीं हो रहा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 'तांडव' केस पर सुनवाई की थी। इसमें कहा गया कि, ऐसी स्क्रिप्ट नहीं लिखनी चाहिए, जिससे भावनाएं आहत हों। कोर्ट ने इस मामले में नोटिस भी जारी किया है, इसके साथ ही जिन छह राज्यों में एफआईआर दर्ज है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT