Shubhangi Atre offered arghya to the sun wearing slippers
Shubhangi Atre offered arghya to the sun wearing slippers Sudha Choubey - RE
सेलिब्रिटी

सैंडल पहनकर सूर्य को अर्ध्य देने पर बुरी तरह फंसी अंगूरी भाभी, लोगों ने लगाई फटकार

Author : Sudha Choubey

टेलीविजन का चर्चित सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

इस वीडियो को लेकर ट्रोल हुई शुभांगी अत्रे:

दरअसल, मकर संक्रांति के खास मौके पर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में शुभांगी मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य को अर्ध्य देती हुई नजर आ रही हैं। वह पूजा में मग्न हैं और मंत्रों का उच्चारण करती दिख रही हैं, लेकिन उन्होंने सैंडल पहने हुए हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "ॐ आदित्याय विद्महे मार्त्तण्डाय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्॥" सैंडल पहनकर पूजा करने की वजह से शुभांगी को लोग ट्रोल करने लग गए।

लोगों ने किया ट्रोल:

शुभांगी अत्रे के इस वीडियो को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहें हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "चप्पल तो उतार देतीं मैडम।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "तुम पूजा नहीं, सूर्य देव का अपमान कर रही हो।" शुभांगी के इस वीडियो पर देखते ही देखते कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से उन्होंने भी ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देने में देर नहीं लगाई।

शुभांगी अत्रे ने दिया रिएक्शन:

शुभांगी अत्रे ने इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में सफाई देते हुए लिखा, "मेरे प्यारे दोस्तों, जो भी मेरे लिए गलत लिख रहे हैं उनके लिए एक जवाब। जहां मैं खड़ी हूं सूर्य को जल चढ़ाने के लिए, वो हमारे स्टूडियो का हिस्सा है, वहां कई बार टूटे हुए कांच के टुकड़े और नाखून पड़े रहते हैं, और हां एक और बात प्रार्थना करने के लिए मन साफ होना जरुरी है, मन मैला हो और बाहर से साफ सफाई कर भी लो तो कोई फायदा नहीं, जरा इस बारे में ध्यान दीजिएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT