Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput Social Media
सेलिब्रिटी

ED का खुलासा, इस एक्स गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त भरते थे सुशांत सिंह

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में ED द्वारा उनके पैसों से जुड़ी हर एक चीज की जांच की जा रही है। इस जांच में ED अब तक रिया चक्रवर्ती समेत कई और लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही ईडी ने सुशांत के साथ-साथ रिया के बैंक खातों की भी जांच की है। इस जांच के दौरान कई ऐसे खुलासे हुए हैं, जो चौंकाने वाले हैं। इसी जांच में सुशांत को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जो इस केस में एक नया मोड़ साबित हो सकता है। ये नया खुलासा सुशांत की एक एक्स-गर्लफ्रैंड से जुड़ा हुआ है, जिसका नाम अभी सामने नहीं आ पाया है।

बता दें कि, ईडी अब तक की आई सभी जानकारियों की सत्यता की जांच कर कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि, यह फ्लैट सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर ही बताया जाता है और जिस बैंक खाते से सुशांत सिंह राजपूत इसकी किश्तें भर रहे थे, उस खाते में अभी लगभग 35 लाख रुपए की रकम बताई जाती है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो सुशांत के खाते से मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के खातों में हुआ था। इनमें से एक का नाम संदीप श्रीधर बताया जा रहा है, जो सुशांत की मौत से पहले एक साल तक उनके लिए काम कर रहा था।

सुशांत मौत मामले में अभी तक केवल रिया चक्रर्वती और उनके परिवार को संदिग्ध माना गया है। साथ ही उन पर सुशांत के पैसों के इस्तेमाल का भी आरोप लग रहा है। इस मामले में ईडी ने एक्शन लेते हुए रिया और उनके पिता-भाई के फोन को जब्त कर लिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि, एजेंसी ने यह देखने के लिए मोबाइल फोन लिए हैं कि, क्या रिया और सुशांत के बीच साझा किए गए एसएमएस या रिया और उसके परिवार के सदस्यों के साथ, या फिर सुशांत के सहयोगियों के साथ शेयर हुए मैसेज डिवाइस से डिलीट तो नहीं कर दिए गए हैं।

आज आएगा कोर्ट का फैसला:

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर आज (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सकता है। सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे। कोर्ट को तय करना है कि मामले की जांच सीबीआई या मुंबई पुलिस में से कौन करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT