फॉर्च्यून इंडिया अवार्ड में शामिल हुईं एकता कपूर, मिला ये सम्मान
फॉर्च्यून इंडिया अवार्ड में शामिल हुईं एकता कपूर, मिला ये सम्मान Social Media
मनोरंजन

फॉर्च्यून इंडिया अवार्ड में शामिल हुईं एकता कपूर, मिला ये सम्मान

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • फॉर्च्यून इंडिया अवार्ड में शामिल हुईं एकता कपूर।

  • एकता कपूर मोस्ट पावरफुल बिजनेस वुमन ऑफ द इयर के खिताब से सम्मानित।

  • दमदार कंटेंट के लिए मशहूर।

  • डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव।

राज एक्सप्रेस। एकता कपूर इस साल अपने दमदार कंटेंट के साथ सभी प्लेटफार्म पर सर्वव्यापी रही हैं। हाल ही में एकता कपूर ने 'फॉर्च्यून इंडिया अवार्ड में शिरकत की थी, जहां उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 'मोस्ट पावरफुल बिजनेस वुमन ऑफ द इयर' के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

ये सम्मान पाने वाली एकता एकमात्र फिल्म निर्माता :

इतनी बड़ी उपलब्धि से सम्मानित होने वाली एकता कपूर एकमात्र फिल्म निर्माता थी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एकता कपूर बॉलीवुड की सबसे शक्तिशाली महिला हैं और इसकी वजह यह है कि, फिल्म निर्माता उन प्रोजेक्ट्स को हाथ में लेने से कतराती नहीं हैं, जिनमें असामान्य स्टोरीलाइन के साथ दर्शकों को एक अलग तरीके से प्रभावित करने की क्षमता होती है।

एकता कपूर ने ट्वीट करके FortuneIndia (फॉर्च्यूनइंडिया) को धन्यवाद कहा :

एकता कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, "Thanku @FortuneIndia इतने प्रेरणादायक शक्तिशाली महिलाओं की अगस्त कंपनी में मुझे शामिल करने के लिए! मैं ईमानदारी से सोचती हूं कि मुझे एक लंबा रास्ता तय करना है ... लेकिन सम्मानित महसूस कर रही हूं! आशा है कि, मैं उम्मीदों पर खरी उतरूंगी ... JAI MATA DI!"

आने वाली फिल्म :

हाल ही में, एकता कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'केटीना' में दिशा पटानी के साथ सहयोग की घोषणा की है। यही नहीं, एकता ने केटीना से दिशा पाटनी का एक एक्सक्लूसिव लुक भी शेयर किया था, जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। एकता की हालिया रिलीज फिल्म ड्रीम गर्ल हर लिहाज से शानदार बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव :

वही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका शो 'द वर्डिट - स्टेट वर्सेस नानावती' खूब सुर्खियां बटोर रहा है और टेलीविजन पर एकता कपूर ने अपने शो 'कसौटी जिंदगी की' में आमना शरीफ के रूप में नई कोमोलिका पेश की है, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो है। इससे पहले, एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स के तहत बनी उनकी आगामी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' बुसान इंटरनेशनल फिल्म में अपनी जगह बनाने में सफल रही, जिसके साथ उनकी उपलब्धियों की लंबी सूची में एक और नाम शामिल हो गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT