एकता कपूर की नयी वेब सीरीज अ मैरिड वुमन
एकता कपूर की नयी वेब सीरीज अ मैरिड वुमन Social Media
मनोरंजन

एकता कपूर की नयी वेब सीरीज अ मैरिड वुमन, समलैंगिक संबंध पर आधारित

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। कंटेंट क्‍वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस और निर्माता एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय की समलैंगिक संबंध पर एक नयी वेब सीरीज बना रही हैं, जिसका उन्होंने एक टीज़र शेयर किया है। इस नयी वेब सीरीज का नाम 'अ मैरिड वुमन' है।

मोनिका डोगरा का डिजिटल डेब्यू:

बता दें कि, 'अ मैरिड वुमन' नामक इस वेब सीरीज में टेलीविजन अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री मोनिका डोगरा नजर आएंगी, जो डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।

एकता कपूर ने शेयर किया टीज़र :

एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर नए प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें लिखा था, "#AMarriedWoman, मंजू कपूर की प्रसिद्ध पुस्तक, एक ऐसी कहानी, जो देश में राजनीतिक अशांति के समय के दौरान शुरू हुई, एक प्रेम कहानी पर आधारित है। दो खूबसूरत आत्माओं की कहानी, जो एक दूसरे को खोजने के लिए धार्मिक यौन और सामाजिक सीमाओं से परे उठे।

मंजू कपूर की किताब पर आधारित :

इसी नाम से मंजू कपूर की किताब पर आधारित 'अ मैरिड वुमन' 1992 के दिनों के दौरान कानपुर स्थित लेस्बियन संबंधों के बारे में बात करती है, जब अयोध्या में विवादित ढांचे को नीचे लाया गया और सभी जगह दंगे हुए। रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा लेस्बियन कपल की भूमिका निभाएंगी।

कैसा है टीजर :

बाबरी मस्जिद विध्वंस को रेखा चित्रों द्वारा प्रस्‍तुत किया गया है, बैकग्राउंड में जयश्रीराम के नारे लग रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे का खून बहा रहे हैं, इस समय में एक अनकही प्रेम कहानी पनपती है। टीजर में बताया गया है कि, नवंबर 2019 में संहिता की धारा 377 सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले ने 27 साल पुराने घाव को ठीक कर दिया।

दो महिलाओं की कहानी :

आपको बता दें कि, 'अ मैरिड वुमन' दो महिलाओं की कहानी है, जिनके जीवन और विवाह एक-दूसरे के पूर्ण विपरीत हैं और फिर जब वह दोनों एक दूसरे से मिलती हैं, तो उनकी दुनिया काफी बदल जाती है। दोनों महिलाएं दुनिया और सामाजिक मानदंडों को विपरीत जाकर एक दूसरे के प्‍यार में पड़ जाती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT