'दूरदर्शन' का ट्रेलर रिलीज
'दूरदर्शन' का ट्रेलर रिलीज Social Media
मनोरंजन

'दूरदर्शन' का ट्रेलर रिलीज, याद आ जायेगा 90 का दशक

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। फिल्म निर्माताओं ने आज कॉमेडी फिल्म 'दूरदर्शन' का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है और इसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। माही गिल, मनु ऋषि चड्ढा, डॉली अहलूवालिया और सुप्रिया शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अभिनेता शार्दुल राणा भी शामिल हैं, जिन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में उनके छोटे भाई का किरदार निभाया था। फिल्म में एक्ट्रेस माही गिल बहू की भूमिका निभाती हैं, परिवार की जिम्मेदारियों को निभाती हैं।

'दूरदर्शन' की कहानी :

यह फिल्म दर्शकों को एक बेहद ही मजेदार और मनोरंजक तरीके से 90 के दशक के सुनहरे सफर पर वापस लेकर जाएगी। 'दूरदर्शन' की कहानी एक उत्तर भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1989 से कोमा में है। 2020 में वह अचानक कोमा से वापस आ जाती है और जब पीढ़ी दूरदर्शन से डिजिटल मनोरंजन के लिए देख रही है, तो दादी अभी भी अतीत में जी रहा है। इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट आते है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म :

फिल्म 'दूरदर्शन' का निर्देशन गगन पूरी ने किया है और इसकी कहानी भी खुद गगन ने लिखी है। रितु आर्य इस फिल्म की निर्माता हैं। आर्य फिल्म्स के बैनर तले बनी इस ड्रामा, कॉमेडी फिल्म दूरदर्शन का म्यूजिक मीत ब्रोस ने दिया है। यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

फिल्म को लेकर निर्देशक ने कहा :

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक गगन पुरी ने कहा, "हमारा लक्ष्य एक हल्के मिजाज का फिल्म बनाना था जो दर्शकों का मनोरंजन भी करें। इन बेहतरीन कलाकारों के साथ हम जो बनाना चाहते थे उसे बना पाए हैं। उम्मीद करता हूं कि, यह दर्शकों को पसंद आए।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT