Rana Daggubati Haathi Mere Saathi Trailer Release Date
Rana Daggubati Haathi Mere Saathi Trailer Release Date Social Media
मूवीज़

राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Author : Sudha Choubey

राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' काफी समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं, लेकिन अब जल्द ही फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल हैंडल पर मूवी का नया पोस्टर शेयर किया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर की नई रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। एक्टर के मुताबिक ट्रेलर 4 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

राणा दग्गुबाती ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "क्या आप 2021 की पहली त्रिभाषी फिल्म के लिए तैयार हैं? इंसान बनाम प्रकृति के बीच के इस रोमांचकारी लड़ाई में वापस आ गए हैं। दूसरी फिल्मों के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि, 4 मार्च को हाथी मेरे साथी का ट्रेलर रिलीज होगा। जबकि 26 मार्च को ये थियेटर्स में उतरेगी!"

फिल्म की कहानी:

वहीं अगर हम फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की कहानी असम के काजीरंगा में हाथियों के घरों को उजाड़कर वहां इंसानों का कब्जा करना एवं उनकी दयनीय स्थिति को दर्शाएगा। ये मूवी जानवरों के प्रति प्यार और समर्पण की भावना को दर्शाएगी। बता दें कि, यह फिल्म पिछले साल अप्रैल में ही रिलीज होनी थी। कोरोना वायरस महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी।

ये कलाकार आएंगे नजर:

इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित इस फिल्म 'हाथी मेरे साथी' को प्रभु सोलोमन ने निर्देशित किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रेया पिलगांवकर और जोया हुसैन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता पुलकित सम्राट का किरदार तमिल और तेलुगु वर्जन में विष्णु विशाल ने निभाया है। फिल्म में राणा दग्गुबाती का नाम बनदेव है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में बनी है। हिन्दी में 'हाथी मेरे साथी', तमिल में 'कादान' और तेलुगु में 'अरन्या' के नाम से यह सिनेमाघरों में लगेगी। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें हाथियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT