'दरबान' की शूटिंग को लेकर शारिब हाशमी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
'दरबान' की शूटिंग को लेकर शारिब हाशमी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस Social Media
मूवीज़

'दरबान' की शूटिंग को लेकर शारिब हाशमी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

Author : Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। डिजिटल प्लेटफॉर्म जी 5 ने हाल ही में अपनी नवीनतम फिल्म 'दरबान' की घोषणा की है, जो एक दिल को छू लेने वाला पारिवारिक ड्रामा है। यह एक मास्टर और उनके केअर टेकर के बीच दोस्ती के बारे में है। कहानी में इन दो पीढ़ियों को एक साथ लाया गया है जो निश्चित रूप से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। यह फिल्म रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित है।

शारिब हाशमी ने शेयर किया दरबान की शूटिंग का एक्सपीरियंस:

फिल्म के मुख्य अभिनेता शारिब हाशमी ने दरबान की शूटिंग से अपना एक चिल्लिंग एक्सपीरियंस साझा किया है। वे कहते है, "फिल्म में बारिश का सीक्वेंस है और हमने पूरे क्रम को शूट करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश का इस्तेमाल किया है। लगातार दो दिनों तक हमने उस सीक्वेंस की शूटिंग की है। हर शॉट के पहले मुझ पर बाल्टी डाल दी जती थी। फ़िर मुझे भागना पड़ता था और मौसम भी ठंडा था !! लेकिन दो दिन बाद मुझे ज़बरदस्त ज़ुकाम हो गया! लेकिन मैंने उस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बेहतरीन समय बिताया है।"

'दरबान' की शूटिंग को लेकर शारिब हाशमी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

फिल्म की कहानी:

'दरबान' की कहानी एक अमीर कोल माइनर के बेटे (अनुकूल) और उनके केअर टेकर (रायचरण) के बीच एक इनोसेंट दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है, लेकिन जैसे ही बच्चे बड़े हो जाते हैं, शादी हो जाती है और वह एक बेटे का पिता बन जाते हैं, जिसका ध्यान भी रायचरण द्वारा रखा जाता है। 'दरबान' में उन बॉन्ड को एक्स्प्लोर किया गया है जो उनके बीच सामाजिक और आर्थिक अंतर को परिभाषित करता है। लेकिन, एक घटना दोनों के जीवन को बदल देती है और उनके रिश्ते में एक दुर्भाग्यपूर्ण दरार पैदा कर देती है। यह एक ऐसी कहानी है जो न केवल रिश्तों का इम्तिहान लेगी बल्कि उस हद को भी दर्शाया जाएगा जहाँ इंसान इन सब से छुटकारा पाने की कोशिश करेगा।

कब रिलीज होगी फिल्म:

बिपिन नाडकर्णी द्वारा निर्देशित और निर्मित है, जो बॉलीवुड में एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे और को-प्रोड्यूसर के रूप में योगेश बेलदार के साथ ऑप्टिकस पिक्चर कंपनी के बैनर तले निर्मित है। ज़ी5 ओरिजिनल फिल्म 'दरबान' का प्रीमियर 4 दिसंबर 2020 को होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT