Sooryavanshi And 83
Sooryavanshi And 83 Social Media
मूवीज़

अक्षय की 'सूर्यवंशी' और रणवीर की '83' हो सकती हैं ओटीटी पर रिलीज

Author : Sudha Choubey

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के कारण मार्च महीने में जो सिनेमाघर बंद हुए तो अभी तक नहीं खुले हैं। सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करते-करते कई बड़ी छोटी फिल्में OTT प्लेटफार्म की राह पर जा रही हैं और अगर भविष्य में जल्द से जल्द सिनेमाघर नहीं खोले गए तो कुछ और बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में भी सीधे ओटीटी पर ही रिलीज होने वाली हैं। खबर आ रही है कि, अभिनेता अक्षय कुमार की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' और अभिनेता रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। फैंस इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करे रहे हैं।

रिलायंस इंटरनेटमेंट की सीईओ ने कही यह बात:

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए रिलायंस इंटरनेटमेंट की सीईओ एस सरकार ने कहा है कि, अगर इस परिस्थिति में एक निश्चित समय तक सिनेमाघर नहीं खुलते हैं, तो संभंवत फ़िल्मों ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, हमारा झुकाव 100 फीसदी थिएटर्स की ओर है। हालांकि, हम दिवाली/ क्रिसमस से रिलीज़ डेट आगे नहीं बढ़ाना चाहेंगे।

बता दें कि, 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ जैसे कलाकार हैं। इसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। अभी माना जा रहा है कि, यह दीवाली पर रिलीज हो सकती है, वैसे यह मार्च में दर्शकों के सामने आने वाली थी। इस फिल्म का बजट भी काफी ऊंचा रहा है। अगर यह फिल्म डिजीटली रिलीज होती है तो 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बाद अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म होगी, जो इस रास्ते से दर्शकों के सामने आएगी।

वहीं '83' भारत के 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बनी फिल्म है। इसमें रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है। उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। इसके निर्देशक कबीर खान हैं। अभी इसके क्रिसमस पर दर्शकों के सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मीम:

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' ट्रेंड कर रही है। एक तरफ अक्षय के फैन्स इस खबर से मायूस नजर आ रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने फनी मीम बना एक्टर का मजाक बनाने की कोशिश की है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस खबर में भी नेपोटिज्म का एंगल निकाल लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT