अफगानिस्तान संकट पर फिल्म Garuda का ऐलान, पोस्टर हुआ रिलीज
अफगानिस्तान संकट पर फिल्म Garuda का ऐलान, पोस्टर हुआ रिलीज Social Media
मूवीज़

अफगानिस्तान संकट पर फिल्म Garuda का ऐलान, पोस्टर हुआ रिलीज

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता अजय कपूर और सुभाष काले ने अफगान संकट की सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर अपनी आगामी फिल्म 'गरुड़' (Garuda) की घोषणा कर दी है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और फिल्म को अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। पोस्टर के साथ मेकर्स ने मोशन पोस्टर भी जारी किया है।

तरण आदर्श ने शेयर किया पोस्टर:

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'गरुड़' का पोस्टर शेयर किया है। तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि, यह फिल्म अगले साल रिलीज होगा। फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "अफगान बचाव संकट पर फिल्म अजय कपूर- सुभाष काले के साथ फिल्म 'गरुड़' के लिए सहयोग कर रहे हैं...अफगान बचाव संकट पर आधारित है। जल्द ही कलाकारों की घोषणा की जाएगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी।"

कमांडो फोर्स की कहानी पर आधारित है फिल्म:

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होकर फिल्म 'गरुड़' अफगानिस्तान में बचाव मिशन का एक काल्पनिक चित्रण प्रस्तुत करता है, जो भारतीय वायु सेना की एक विशेष बल इकाई, गरुड़ कमांडो फोर्स के एक अधिकारी की कहानी पर आधारित है। फिल्म परमाणु (2018), रोमियो अकबर वॉल्टर (2019) और बेबी (2015), एयरलिफ्ट (2016) में अपना काम दिखा चुके अजय कपूर एक बार फिर इस फिल्म को लेकर लौटे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, निर्माता जल्द ही कलाकारों और निर्देशक की घोषणा करेंगे। अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो के बैनर तले अजय कपूर और सुभाष काले द्वारा निर्मित मिशन मंगल निधि सिंह धर्म के लेखक द्वारा लिखित, गरुड़ 15 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT