अनिल कपूर की AK vs AK के सीन पर वायुसेना ने जताई आपत्ति
अनिल कपूर की AK vs AK के सीन पर वायुसेना ने जताई आपत्ति Social Media
मूवीज़

अनिल कपूर की AK vs AK के सीन पर वायुसेना ने जताई आपत्ति, किया ट्वीट

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनिल कपूर और निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी वेब सीरीज AK VS AK को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद ये वेब सिरीज विवादों में आ गई है। भारतीय वायुसेना ने नेटफ्लिक्स शो AKvsAK में एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। दरअसल, इस वेब सीरीज में अनिल कपूर को वायुसेना अधिकारी के रूप में दिखाया गया है। एक सीन में अनिल कपूर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखते हैं। अनिल कपूर ने उसी वीडियो को ट्वीट भी किया। वायुसेना ने उन्हीं के ट्वीट को रीट्वीट कर आपत्ति दर्ज कराई।

इस सीन को लेकर वायु सेना ने किया ट्वीट:

बता दें कि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक प्रोजेक्ट आने वाला है जिसका नाम 'AK vs AK' है। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें अनिल कपूर एक वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहने हुए नज़र आ रहे हैं। सीन में अनिल कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ हैं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इंडियन एयर फोर्स ने किया ट्वीट:

इंडियन एयर फोर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए चेतावनी दी है कि, फिल्म के इन सीन्स को तुरंत हटाया जाना चाहिए और ये बेहद गलत है। अनिल कपूर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए इंडियन एयर फोर्स ने लिखा है, "वीडियो में पेश किया गया आईएएफ (IAF) यूनिफार्म गलत तरह से पहना गया है। भारतीय वायुसेना में कार्यरत लोगों के बर्ताव के मानदंडों से मेल नहीं खाता। इससे जुड़े सीन्स को हटाया जाना चाहिए।"

आपको बता दें कि, नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है और यह 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। वैसे बता दें कि, इससे पहले वायु सेना ने जान्हवी कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'गुजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पर भी आपत्ति जताई थी क्योंकि फिल्म में पुरुष वायु सेना अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT