Kangana Ranaut Movie Tejas Shooting
Kangana Ranaut Movie Tejas Shooting Social Media
मूवीज़

दिसंबर में शुरू होगी 'तेजस' की शूटिंग, कंगना रनौत ने दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

Tejas Shooting: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान सिनेमा जगत में देखी गई। कोरोना वायरस के लगे लॉकडाउन की वजह से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद हो गए, जिसकी वजह से करोड़ों का नुकसान हो रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' को लेकर खुशखबरी सामने आई है।

कंगना ने ट्वीट कर कही यह बात:

अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज (28 अगस्त) को एक ट्वीट किया और अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "इस दिसंबर को टेक-ऑफ करने के लिए तेजस तैयार है। इस साहसी कहानी का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं। ये हमारे बहादुर एयरफोर्स पायलटों के लिए एक बड़ी बात है, जय हिंद।"

दिसंबर में शुरू होगी शूटिंग:

बता दें कि, फिल्म में कंगना पहली बार एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं और रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म को टाल दिया गया। अब फिल्म को खबर आ रही है कि, दिसंबर में फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू कर दिया जाएगा। फिल्म का फस्ट लुक फरवरी में रिलीज किया गया था, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आईं थीं। वह हाथों में हेलमेट लिए बड़े ही आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई दिख रही हैं। सामने आए पोस्टर में उनके पीछे एक जेट फाइटर दिखाई दे रहा है।

फिल्म की कहानी:

आपको बता दें कि, लगभग 15 साल के अब तक के अपने करियर में कंगना रनौत बेहद अलग-अलग किरदारों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन ये पहला मौका होगा, जब वह एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के नाम और पोस्टर से इतना तो साफ है कि, यह फिल्म न सिर्फ वायु सेना के जांबाज पायलटों की कहानी है, बल्कि भारत के इकलौते स्वदेशी एडवांस्ड लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (ALC) तेजस की भी कहानी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT